सेक्टर-3 का रहने वाला था इशांत शर्मा
मृत दोनों स्टूडेंट्स में से एक स्टूडेंट भरतपुर की सेक्टर तीन 80 फुट रोड निवासी कांग्रेस जिला महासचिव प्रेमचंद शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र इशांत शर्मा है। वह करीब 8 माह पूर्व ही यहां से बीबीए करने दिल्ली गया था, जहां एक कॉलेज में उसने बीबीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया और पीजी में रहने लगा, जहां 8 दिसंबर की रात 12 बजे यह हादसा हुआ। बता दें प्रेमचंद शर्मा के दो पुत्रों में से यह बड़ा पुत्र था, जबकि उनका छोटा बेटा भरतपुर में ही 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। देर रात जब उनको जब हादसे में पुत्र की मौत की सूचना मिली तो घर में हाहाकार मच गया। आनन-फानन में वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली पीजी में पहुंचे, जहां से वे सोमवार देर शाम शव को लेकर भरतपुर पहुंचे।