bell-icon-header
भरतपुर

भरतपुर रेंज को मिले 18 नए एसआई

यहां रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को सहायक पुलिस उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक पद के लिए रेंज की विभागीय परीक्षा का आयोजन हुआ।

भरतपुरJul 24, 2020 / 08:47 pm

rohit sharma

भरतपुर रेंज को मिले 18 नए एसआई

भरतपुर. यहां रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को सहायक पुलिस उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक पद के लिए रेंज की विभागीय परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक परीक्षा के साथ शाम को साक्षात्कार का आयोजन हुआ। परिणाम के रात घोषित कर दिया। परीक्षा रेंज के कुल 18 पदों पर थी।
एएसपी (मुख्यालय) डॉ.मूलसिंह राणा ने बताया कि एएसआई से एसआई पद की परीक्षा में रेंज से सफल 56 अभ्यर्थियों को आमांत्रित किया गया था। जिसमें से 9 अनुपस्थित रहे। कुल 47 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा बोर्ड चेयरमैन रेंज आईजी संजीब कुमार नर्जरी व सदस्य डीआईजी विकास कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर की देखरेख में हुई। इससे पहले सुबह के समय अभ्यर्थियों की पुलिस लाइन मैदान पर शारीरिक परीक्षा हुई। इसके अलावा फुट प्रिंट, हथियार की जानकारी ली गई। दोपहर बाद अभ्यर्थियों को बोर्ड ने आईजी कार्यालय साक्षात्कार के लिए आमांत्रित किया।
ये बने डबल स्टार

एसआई पद की परीक्षा का रात में परिणाम घोषित कर दिया। इसमें एसआई पद पर अभ्यर्थी सुमेर सिंह, मोहन सिंह, हेमराज, जगदीशचंद, सुरेशचंद, बृजेन्द्र सिंह, सूर्यवीर सिंह, रणधीर सिंह, भगवान सिंह व बीघाराम भरतपुर, उम्मेदलाल, पूरनचंद, शिवचरण शर्मा, फत्तेलाल करौली, धर्मसिंह मीणा सवाईमाधोपुर एवं सुरेन्द्र सिंह व चंद्रमोहन धौलपुर से पदोन्नत हुए हैं।

Hindi News / Bharatpur / भरतपुर रेंज को मिले 18 नए एसआई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.