शाम को ही पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं देवनारायण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। इसमें बताया कि डेहरा नदबई बैलारा बाइपास पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में अनावरण करने के लिए देवनारायण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने आमंत्रित किया है।
VIDEO…नदबई में प्रतिमा विवाद: हंगामा, पुलिस पर पथराव
इस पर पर्यटन मंत्री ने स्वीकृति दी है तथा इससे पूर्व डहरा मोड पर पुलिस चौकी के समीप चिन्हित भूमि पर भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल एवं भगवान परशुराम की प्रतिमाओं की शिला पट्टिकाओं का भूमि पूजन किया जाएगा तथा 22 अप्रेल को नगर रोड पर भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं 30 अप्रेल को डहरा मोड पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
बस ने 10 साल के मासूम को 40 फीट तक घसीटा, सड़क पर तड़प-तड़प कर हुई मौत, बस छोड़कर भागा चालक
इसके अतिरिक्त पर्यटन मंत्री ने कुम्हेर रोड पर स्थापित की जा रही महाराजा सूरजमलजी की प्रतिमा के साथ-साथ डहरा मोड पर भी महाराजा सूरजमलजी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। कुछ घंटे बाद ही नदबई के बैलारा चौराहे के आसपास लोग एकत्रित हो गए और हंगामा कर दिया। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है। सूचना पर उच्चैन सीओ अजय शर्मा, डीग एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह, सेवर एसएचओ अरुण चौधरी आदि मौके पर पहुंचे।