bell-icon-header
भरतपुर

22 संक्रमित और निकले, 1083 मरीज हो चुके स्वस्थ

-1456 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

भरतपुरJun 26, 2020 / 07:54 pm

Meghshyam Parashar

22 संक्रमित और निकले, 1083 मरीज हो चुके स्वस्थ

भरतपुर. जिले में कोरोना के 22 केस शुक्रवार को और सामने आए हैं। साथ ही अच्छी खबर यह भी है कि अब तक 1083 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 1453 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। गुरुवार को 22 कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले हैं। अब तक 1083 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 113 मरीज भर्ती हैं जो शीघ्र ही स्वस्थ होने पर घर भेज दिए जाएंगे। जिला आरबीएम अस्पताल में 40 मरीज भर्ती हैं। गुरुवार को कुम्हेर में दो, सेवर, नदबई एवं रूपवास में चार-चार, कृष्णा नगर, यदुराज नगर, शिव नगर एवं सुभाष नगर में दो-दो कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।
पुलिसकर्मियों ने रैली निकाल कर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

भरतपुर. कोविड-19 जागरुकता अभियान के तहत छठवें दिन शुक्रवार को जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड पर पंफलेट, स्टीकर, तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी एवं एडीएम (शहर) डॉ. राजेश गोयल के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस विभाग की ओर से कोविड-19 जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में पुलिस बैंड की ओर से मधुर धुन ”सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा” के साथ शुरुआत की गई जो बिजली घर चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए कुम्हेर गेट तक निकाली गई। इस रैली में पुलिसकर्मी हाथों में कोरोना -19 के बचाव संबंधित बैनर व तख्तियां लेकर चल रहे थे और आमजन व दुकानदारों को रैली के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों का संदेश दे रहे थे। जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देशन में भरतपुर के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रोडवेज के सभी कर्मिकों, यात्रियों एवं वहां उपस्थित आमजन को जागरुकता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, एडीएम (शहर) डॉ. राजेश गोयल, जिला परिषद के सीईओ पुष्करराज शर्मा, नगर विकास न्यास के सचिव उम्मेदीलाल मीणा, एसडीएम संजय गोयल, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक भरतपुर आगार अवधेश शर्मा सहित रोडवेज के अधिकारी, कार्मिक व अन्य लोग उपस्थित थे। रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों, कार्मिकों एवं आमजन को जागरुकता शपथ दिलाई। जागरुकता अभियान के सातवें दिन 27 जून को सार्वजनिक उद्यानों एवं पार्कों में प्रचार सामग्री वितरण एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Bharatpur / 22 संक्रमित और निकले, 1083 मरीज हो चुके स्वस्थ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.