बेतुल

फॉर्म हाउस में कॉल गर्ल्स के साथ भाजपा पार्षद और रईसजादे मना रहे थे पार्टी, जल्द सामने आएगा पूरा सच ?

फॉर्म हाउस कांड में गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश…पुलिस पर मोटी-रकम लेकर मामला रफा दफा करने का है आरोप…

बेतुलSep 24, 2022 / 07:33 pm

Shailendra Sharma

बैतूल. बैतूल शहर में मीडिया की सुर्खियां और चर्चाओं का विषय बन चुकी एक फॉर्म हाउस पर हुई कथित पार्टी का सच जल्द सामने आने की उम्मीद है। इस पार्टी की चर्चा जोरों पर इस कारण है क्योंकि इस पार्टी में भाजपा के एक पार्षद और शहर के चार रईसजादों के साथ नागपुर की कॉलगर्ल्स के शामिल होने की चर्चाएं हैं। चर्चाएं हैं कि पार्टी पर पुलिस ने छापा भी मारा था लेकिन मोटी रकम लेकर मामले को वहीं रफा दफा कर दिया गया। हालांकि अब इस कथित फॉर्म हाउस पार्टी की बात मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंच चुकी है और उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

 

पुलिस पर गंभीर आरोप
किस फॉर्म हाउस पर पार्टी हुई थी और कब हुई थी इसके बारे में पुख्ता जानकारी अभी तक पुलसि नहीं लगा पाई है। हालांकि फॉर्म हाउस कांड में पुलिस पर ही मोटी रकम लेकर मामला रफा—दफा करने के आरोप लग रहे हैं। फॉर्म हाउस पर पिछले दिनों पुलिस की एक टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। पुलिस ने मौके पर हाल ही में चुने गए भाजपा के एक वार्ड पार्षद सहित शहर के ही अन्य चार रइसजादों को पकड़ा था। वहां महाराष्ट्र से बुलाई गईं लड़कियां भी थीं। फॉर्म हाउस पर सभी पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। कहा जा रहा है कि पुलिस ने रुपए लेकर सभी को छोड़ दिया। बुधवार को बैतूल आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने मीडियाकर्मियों ने फॉर्म हाउस कांड का मामला उठाया। तब गृहमंत्री ने एसपी से जांच कराने की बात कही थी। मंत्री के आदेश के बाद एसपी सिमाला प्रसाद ने जांच का जिम्मा एएसपी नीरज सोनी को सौंपा है।

 

यह भी पढ़ें

साथ चलने से मना किया तो पति ने लगा दी पत्नी को आग, CCTV में कैद हुई घटना

क्या है फार्म हाउस कांड
फार्म हाउस को लेकर बैतूल में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सा फार्म हाउस है और वहां क्या किया जा रहा था? बैतूल के स्थानीय अखबारों में बीते एक सप्ताह से इस मामले में जनचर्चाओं के आधार पर कॉलम छप रहा है। जिसमें लिखा है कि किसी फार्म हाउस में बैतूल के कुछ कथित रईसजादे पार्टी कर रहे थे और एक भाजपा पार्षद भी इस पार्टी में मौजूद था। पार्टी में नागपुर से कॉल गर्ल्स भी बुलवाई गई थी। इसी बीच पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मारा। अखबारों के मुताबिक, इस छापे के बाद कथित रूप से 50 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है।

यह भी पढ़ें

‘प्रताप मुझे चैन से जीने नहीं दे रहा इसलिए जान दे रही हूं’ लिखकर लड़की ने दुपट्टे से लगाई फांसी



Hindi News / Betul / फॉर्म हाउस में कॉल गर्ल्स के साथ भाजपा पार्षद और रईसजादे मना रहे थे पार्टी, जल्द सामने आएगा पूरा सच ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.