ये भी पढ़ें- रंगरलिया मनाते पकड़ाया जोड़ा, युवती को अर्धनग्न हालत में थाने लाई पुलिस, देखें वीडियो
फरिश्ता बना ट्रक ड्राइवर
मामला बैतूल के खंजनपुर इलाके का है जहां तुषार मिश्रा नाम के युवक को घर के बाहर पैर में सांप ने डंस लिया। तुषार को सांप के डंसते ही घर में कोहराम मच गया और पड़ोसियों की भीड़ गई। इसी बीच ट्रक लेकर ड्राइवर रोहित चनसुरे वहां से गुजर रहा था जो भीड़ देखकर रुक गया। जब रोहित को पता चला कि सांप ने युवक को काटा है तो उसने तुरंत ब्लैड मंगाकर सांप के डंसने वाली जगह पर चीरा लगाया और सांप के डंसने वाली जगह से जहर चूसने लगा। ये देखकर सभी लोग हैरान हो गए। रोहित ने कई बार सांप के डंसने वाली जगह से जहर को चूसा जिसके बाद परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर रोहित और तुषार दोनों बेहोश हो गए। जिन्हें डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया जिसके बाद दोनों की हालत ठीक हुई और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- इशकजादे ! मोहब्बत में ‘दीवार’ बनी जाति तो प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले
रोहित ने बताया पहले भी ऐसे बचा चुका है जान
तुषार के शरीर से सांप का जहर चूसकर उसकी जान बचाने वाले ट्रक ड्राइवर रोहित ने बताया कि वो पहले भी इस तरह से जान बचा चुका है। उसने बताया कि कर्नाटक में ट्रक चलाते हुए उसके एक साथी को सांप ने डंस लिया था तब भी उसने इसी तरह से जहर चूसकर साथी की जान बचाई थी। वहीं तुषार ने भी जान बचाने के लिए रोहित का दिल से शुक्रिया अदा किया है। भले ही रोहित ने तुषार की जान बचा ली है लेकिन इसमें उसकी जान भी जा सकती थी। डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह रोहित ने जहर चूसकर तुषार की जान बचाई है वो खतरनाक हो सकता था। डॉक्टर के मुताबिक मुंह में कटा घाव या छाले होने पर जहर फैलने का खतरा होता है और इससे इंसान की जान जा सकती है।
देखें वीडियो- बस में रंगरलिया मानते पकड़ा गया जोड़ा