फाइल खोलते ही सांप ने मारी फुफकार
घटना सोमवार सुबह की है जब शाहपुर तहसील कार्यालय में महिला तहसीलदार एंटोनिया एक्का अपने चैंबर में बैठी हुई थीं। उनके चैंबर में कुछ पटवारी भी थे। इसी बीच जैसे ही डायस पर रखी एक फाइल को खोला तो उसमें जहरीला सांप नजर आया। सांप को देखते ही महिला तहसीलदार की चीख निकल गई। फाइल में करीब ढाई फीट लंबा जहरीला सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ था। आनन फानन में फाइल को लेकर कर्मचारी दफ्तर के बाहर भागे और बाहर ले जाकर फेंक दिया। बताया जा रहा कि बाद में किसी दूसरे कर्मचारी ने लाठी से सांप को मार डाला।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन बुकिंग होते ही कस्टमर के घऱ पहुंच जाती थीं कॉलगर्ल
कोडीला प्रजाति का था सांप
बताया जा रहा है कि जो सांप तहसीलदार की फाइल में बैठा हुआ था वो कोडीला प्रजाति का था जो कि काफी जहरीला होता है। जानकार बताते हैं कि काले रंग के इस सांप पर सफेद रंग की धारिया होती हैं। और इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। कोडीला कैरत प्रजाति का सांप होता है जो भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाता है। महिला तहसीलदार एंटोनिया एक्का ने बताया कि अगर वे असावधानी से फाइल खोलतीं तो सांप उन्हें डंस सकता था। उन्होंने ये भी कहा कि यहां अक्सर सांप निकलते हैं।
देखें वीडियो- बोलेरो के बोनट में निकला अजगर