बेमेतरा

CG Crime: जुआ एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस ने 82 जुआरियों के साथ जब्त किए एक लाख से अधिक रुपए

CG Crime: जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्र में दीपावली पर्व के अवसर पर होने वाले जुए के फड़ पर जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

बेमेतराNov 03, 2024 / 05:22 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime: बेमेतरा में पुलिस ने दीपावली पर्व पर जुआ एक्ट के तहत ताबड़तोड़ की। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 82 जुआरियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बता दें कि बीते तीन दिन 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

CG Crime: पैसे का दांव लगाकर खेल रहे थे जुआ

इन तीन दिन के भीतर पुलिस ने 59 अलग-अलग प्रकरण में 249 जुआरियों से 2.45 लाख रुपए जब्त किया है। ये सभी कार्रवाई पूरे जिले के थाना व पुलिस चौकी द्वारा किया गया है। पुलिस ने बेमेतरा, नवागढ, नांदघाट, बेरला, साजा, परपोडी एवं खण्डसरा, देवरबीजा, संबलपुर, मारो, राखी जोबा तलाब जाने का रास्ता, नवकेशा नाला जाने का रास्ता, डेहरी, नहर पार रोड ग्राम ढाप, टेमरी पंचायत भवन के पास आम जगह में पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें

CG Crime: गणेश पंडाल में लहराया तलवार-चाकू, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा

52 पत्ती तास को जब्त कर की गई कार्रवाई

CG Crime: रेड कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भाग निकले मौके पर कुछ जुआरी पकडे़ गए। जिसमें 18 प्रकरण दर्ज कर 82 जुआरियों के विरूद्ध कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड़ से कुल जुमला नगदी 1,40,514 रुपए एवं 52 पत्ती तास को जब्त कर कार्रवाई की गई।
बता दें कि संबंधित थाना व चौकी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। बता दे कि दीपावली पर्व के दौरान जिले के ग्रामीण अंचल में जुआ के मामले सबसे ज्यादा सामने आते है। यहीं कारण है कि इस साल पुलिस ने पहले से ही कार्रवाई को लेकर अलग से टीम का गठन किया था।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: जुआ एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस ने 82 जुआरियों के साथ जब्त किए एक लाख से अधिक रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.