बेमेतरा

CG Accident: बेमेतरा में जहरीली गैस के रिसाव से 3 युवकों की मौत, पंप निकालने उतरे थे कुएं में

CG Accident: दो युवक कुएं में पंप निकालने के लिए उतरे थे, तभी दोनों बेहोश हो गए, उसे बचाने के लिए कुएं में उतरे तीसरे युवक की भी मौत हो गई..

बेमेतराJul 28, 2024 / 08:38 am

चंदू निर्मलकर

CG Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव होने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों पंप निकालने के लिए कुएं में उतरे थे, वहीं जहरीली गैस के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। नवागढ़ तहसील के कुआं गांव की यह घटना है। मौके पर तहसीलदार पहुंचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Accident: मूसलाधार बारिश के बाद बालोद में दर्दनाक हादसा, 3 साल का बच्चा नाली में बहा, 15 घंटे से जारी खोजबीन

CG Accident: दो युवक कुएं के अंदर हो गए बेहोश

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है। ( Balod road Accident) बताया जा रहा है कि तीनों युवक पंप निकालने कुएं में उतरे थे, तभी यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पंप निकालने के दौरान दो युवक कुएं में बेहोश हो गए। उसे देख तीसरा युवक भी बचाने के लिए कुएं में उतर गया। जिसके बाद तीनों की कुएं के अंदर मौत हो गई।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही हैै। इधर गांव में तीन युवकों की मौत से हड़कंप मच गया। तहसीलदार विनोद बंजारे परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी है। पुलिस घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bemetara / CG Accident: बेमेतरा में जहरीली गैस के रिसाव से 3 युवकों की मौत, पंप निकालने उतरे थे कुएं में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.