scriptकार से टकराकर तेज रफ्तार बाइक के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दूसग गंभीर | car bike accident, one killed other serious | Patrika News
बेमेतरा

कार से टकराकर तेज रफ्तार बाइक के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दूसग गंभीर

शहर से 5 किमी दूर पावर हाउस रोड पर ग्राम बीजाभाट में कार और जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, दूसरा गंभीर है।

बेमेतराMar 19, 2018 / 12:09 am

Dakshi Sahu

Car damaged in accident

Car damaged in accident

बेमेतरा. शहर से 5 किमी दूर पावर हाउस रोड पर ग्राम बीजाभाट में एलांस स्कूल के सामाने बाइक और कार में जबरदस्त भिड़तं हो गई। दुर्घटना में बाइक में सवार तीन लोगों में से एक मौके से फरार हो गया, वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे का प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया। कार में सवार लोगों हल्की-फुल्की चोट आई है।
टूट गया था मृतक का हाथ और पैर

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इलाज के दौरान दम तोडऩे वाले बाइक सवार का दाहिना हाथ व पैर टूट गया था, और उसके मुंह से खून निकल रहा था, वहीं दूसरे बाइक सवार रामू कुर्रे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया है। कार क्रमांक सीजी 04 केजे 6920 में सवार पांच लोगों में से सामने की सीट पर बैठे पुनाराम साहू पिता दुजेराम साहू (65 वर्ष) को कार का शीशा टूटने से सिर में चोट आई है। इनके साथ बिना साहू (56 वर्ष) व अनिल साहू और राजेश्वरी साहू को चोंट आई है। कार चला रहे कृष्णा साहू (32 वर्ष) को हल्की चोट आई है।
कवर्धा से रिश्ता तय कर लौट रहे थे कार सवार

कार सवार पुनाराम साहू ने बताया वे रिश्ता तय करने कवर्धा गए थे। वहां से वापस अपने घर गुढिय़ारी, रायपुर जा रहे थे। लगभग 6.30 बजे बेमेतरा पुराना बस स्टैण्ड से चाय पीकर निकले ही थे कि बेमेतरा से बेरला मार्ग पर एलांस स्कूल के सामने बेरला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार सवारों ने कार को टक्कर मार दी। पूनाराम ने बताया कि बाइक में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक टक्कर होने के बाद दूर छिटककर जा गिरा और मौके से गायब हो गया। वहीं रामू कुर्रे की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा, रायपुर रेफर किया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना में मृत बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई है।
सीट बेल्ट ने बचा ली जान

कार मे सवार पूनाराम साहू ने बताया कि वह सामने सीट पर बैठा था, और सीट बेल्ट बंाधा हुआ था, जिसके चलते सामने की कांच टूटने से ही चोट आई है। अगर सीट बेल्ट नहीं बंधा होता तो गंभीर चोंट लग सकती थी।

Hindi News / Bemetara / कार से टकराकर तेज रफ्तार बाइक के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दूसग गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो