बेमेतरा

सट्टा खेल के नाम से मशहूर है छत्तीसगढ़ के ये गांव, नवनिर्वाचित विधायकों की चेतावनी भी बेअसर

CG Crime news: सट्टा खेल के नाम से मशहूर ग्राम कोदवा व मोहभट्ठा, केसडबरी, चिखला, खिसोरा, राखी व जोबा में सट्टा खाईवाल सक्रिय है।

बेमेतराJan 13, 2024 / 02:34 pm

चंदू निर्मलकर

Bemetara Crime news: विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बाद नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा लगातार प्रशासनिक समीक्षा बैठक लेकर अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के साथ अवैध कारोबार को बंद करने की चेतावनी दी जा रही है। बावजूद इसके अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सट्टा खेल के नाम से मशहूर ग्राम कोदवा व मोहभट्ठा, केसडबरी, चिखला, खिसोरा, राखी व जोबा में सट्टा खाईवाल सक्रिय है।
सट्टा खाई वालों की गतिविधि देख ऐसा लगता है कि मानो सट्टा पूर्णता बंद हो गया हो पर ऐसा नहीं है। सट्टा खाईवाल इतने चतुर और शातिर हो चुके हैं कि सिर्फ सट्टा खेलने वाले लोगों को ही यह पता है कि कहां पर सट्टा संचालित हो रहा है। लिखने और खाने वाला कौन है क्योंकि सट्टा खेल का संचालन अब अंडरग्राउंड कर दिया गया है। सट्टा लिखने वाले कुछ लोग चिन्हित जगहों पर नहीं अब घूम-घूम के फोन के माध्यम से लिख रहे है जो कि पुलिस के पकड़ से दूर है।
विधायकों ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक गांव गांव जा रहे हैं तो उन्हें लोगों की लगातार शिकायते मिल रही है कि हमारे गांव में अवैध जुआ,सट्टा और शराब संचालित हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक पुलिस व प्रशासन से अवैध कारोबार को अंकुश लगाने की चेतावनी दे रहे है पर इसका असर नहीं दिख रहा है। कुछ दिनों पहले क्षेत्र के एक सट्टा खाईवाल अनवर खान पिता जलालुदीन खान निवासी कोदवा के उपर पुलिस ने जुआ एक्ट व 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उसे सलाखों के पीछे भेजा थाष पर यहां सट्टा खाईवाल एक नहीं दो और है जो अपना गैरकानूनी कारोबार बेधड़क चला रहे हैं।
नए थाना प्रभारी की नियुक्ति की गई है । ऐसी अगर कोई भी शिकायत है तो समाधान नंबर पर कॉल कर सूचित करें। सभी खाईवालों पर सख्त कार्रवाई की निर्देश दिए गए है। अभी एक पर हुई है तो बाकी पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bemetara / सट्टा खेल के नाम से मशहूर है छत्तीसगढ़ के ये गांव, नवनिर्वाचित विधायकों की चेतावनी भी बेअसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.