scriptHomemade Hair Mask: अलसी के बीज से घर पर बनाएं हेयर मास्क, रूखे सूखे बालों के लिए है फायदेमंद | Homemade Hair Mask Make hair mask at home with flax seeds, it is beneficial for dry hair | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Homemade Hair Mask: अलसी के बीज से घर पर बनाएं हेयर मास्क, रूखे सूखे बालों के लिए है फायदेमंद

Homemade Hair Mask: रूखे-सूखे बालों को अलसी से बना केराटिन हेयर मास्क झटपट बालों को सिल्की और चमकदार बना देगा। आइए जानते हैं हेयर मास्क बनाने की विधि।

जयपुरOct 29, 2024 / 01:43 pm

MEGHA ROY

Homemade Hair Mask: Make hair mask at home with flax seeds, it is beneficial for dry hair

Homemade Hair Mask: Make hair mask at home with flax seeds, it is beneficial for dry hair

Homemade Hair Mask: आजकल बालों का कम ग्रोथ, बालों का न आना और बाल झड़ने की समस्या अब आम हो गई है। इसकी वजह सिर्फ बुरा खानपान नहीं, बल्कि बालों की केयर न करने का भी असर हो सकता है। बुरी लाइफस्टाइल और मार्केट में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स भी इसका मुख्य कारण हो सकते हैं। अब सवाल यह उठता है, आखिर इस समस्या का समाधान क्या है? तो इसका सलूशन हम बताएंगे, सदियों से आजमाए जाने वाले घरेलू नुस्खे, जो नेचुरल चीजों से बने होते हैं, जिसका उपयोग करके आप अपने बालों को सुरक्षित रख सकते हैं।
आप सभी ने अलसी का नाम सुना होगा, जो बालों के री-ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है। अलसी के बीज बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ-साथ और भी कई बालों की समस्याओं को दूर करते हैं। आपको पता है, अलसी के बीज से केराटिन मास्क भी बनाए जाते हैं। जी हां, आपने सही सुना है। तो जानते हैं, इसे कैसे तैयार करते हैं।

जाने कैसे बनाएं अलसी केराटिन मास्क (Know how to make flaxseed keratin mask)

-जरूरी सामग्री:
-अलसी – 7 से 8 चम्मच
-चावल – एक कटोरी
-फ्रेश एलोवेरा – आधी कटोरी

हेयर मास्क बनाने का प्रोसेस (Process of making)

हेयर मास्क तैयार करने से पहले एक कटोरी चावल को रातभर अच्छे से भिगोकर रख लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी डालकर उसमें 7 से 8 चम्मच अलसी के बीज डालें। अब अलसी के मिक्सचर को मीडियम आंच पर करीबन 10 मिनट तक पकाएं। इसके बाद एक और अलग बर्तन में चावल को उबाल लें। अलसी 10 मिनट पकाने के बाद अलसी जेल लिक्विड में बदल जाएगी। अब अलसी को एक साफ कॉटन के कपड़े में अच्छे से छानकर जेल निकाल लें। फिर एलोवेरा के पत्ते को साफ करके उसका भी जेल निकाल लें। लास्ट में चावल का पानी निकालकर एक बाउल में डाल लें और सभी चीजों को एक साथ मिला लें। बस बनकर तैयार हो गई अलसी केराटिन हेयर मास्क।
इसे भी पढ़ें- Winter Skincare Tips: सर्दियों में चेहरे पर ‘घी’ लगाने के कई अद्भुत फायदे हैं, जान लें ये 4 घरेलू नुस्खे

अप्लाई करने के तरीके (How to apply)

फ्लेक्ससीड का केराटिन मास्क लगाने के लिए गुनगुने पानी में एक टॉवल को भिगोकर 10 मिनट के लिए बालों में स्टीम लें। इसके बाद बालों को थोड़े-थोड़े हिस्सों में बांटकर मास्क लगाएं। बनाए हुए हेयर मास्क को हेयर ब्रश या अपने हाथों की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। अलसी हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर बालों के टेल तक अच्छे से लगाएं और उसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें। लास्ट में कम pH वाले शैंपू के उपयोग से बालों को धो लें।

कैसे फायदेमंद हैं अलसी बालों के लिए (How are flaxseeds beneficial for hair?)

अलसी के हेयर मास्क ड्राई और बेजान बालों की समस्या को दूर करते हैं। इसके पोषक मिनरल्स बालों को नमी देकर सॉफ्ट और शाइनी बनाने में कारगर साबित होते हैं। अलसी में पाए जाने वाले विटामिन E और ओमेगा-3 फैटी एसिड स्कैल्प को नमी प्रदान करते हैं और बालों के री-ग्रोथ में मदद करते हैं।

Hindi News / Beauty Tips / Homemade Hair Mask: अलसी के बीज से घर पर बनाएं हेयर मास्क, रूखे सूखे बालों के लिए है फायदेमंद

ट्रेंडिंग वीडियो