bell-icon-header
सौंदर्य

Natural remedies for skin : स्किन को कैसे बनाएं बेदाग

बेदाग चेहरा किसे नहीं पसंद ।यदि आप भी चाहते हैं कि आपका स्किन इवन टोन दिखे तो आज का ही आर्टिकल आपके लिए ही है।

Sep 29, 2021 / 04:25 pm

Divya Kashyap

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है की उसकी स्किन बेदाग और साफ दिखे । स्किन की खूबसूरती के लिए हम न जाने क्या क्या उपयोग किया करते हैं। कितने पैसे खर्च करते हैं , तो क्यों न आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप अपने घरेलू नुस्खे की साहायता से अपने चहरे में जान डाल सकते हैं।तो आज के इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे घरेलू वस्तु की उपयोगिता से आप अपने चेहरे को बेदाग हो इवनटोन बना सकते हैं।
हफ्ते में एक बार करें चेहरे की स्क्रबिंग
चेहरे की स्क्रबिंग करके आप उसे इवेनटोन में ला सकते हैं। स्क्रबिंग करने से चेहरे पर जमीन धूल मिट्टी और डेड स्किन से निकल जाती है जिससे चेहरे की रंगत एक सी दिखती है।
चेहरे को कभी कभार दे स्टीम
यदि आप चाहते हैं आपके चेहरे की रंगत हमेशा खिली खिली और एक सी रहे । तो आप हफ्ते में एक बार अपने चेहरे को स्टीम जरूर दें। स्टीम करने से सारे ओपन पोर्स खुल जाते हैं ।और हमारे चेहरे का अंदर तक क्लीनअप होता है।
face2.jpg
मुल्तानी मिट्टी है रामबाण
चेहरे की सफाई की कोमलता या उसकी रंगत निखारने की बात हो। आप मुल्तानी मिट्टी को स्किप नहीं कर सकते । मुल्तानी मिट्टी आपके फेस को एक समान रंगत देने में रामबाण है।

Hindi News / Health / Beauty / Natural remedies for skin : स्किन को कैसे बनाएं बेदाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.