scriptत्वचा पर निखार के लिए कच्चे दूध का कमाल | Patrika News
सौंदर्य

त्वचा पर निखार के लिए कच्चे दूध का कमाल

5 Photos
4 months ago
1/5

सर्दी में नमी की कमी और ठंडी हवाओं की वजह से हाथ, पैर, होंठ और चेहरे की त्वचा फटने लगती है। कई लोगों के लिए यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है कि त्वचा में पपड़ी भी निकलने लगती है। ऐसे में इन बातों का ध्यान रख हम अपनी त्वचा को रिफ्रेश कर सकते हैं-

2/5

सर्दियों में कच्चे दूध में थोड़ा कॉफी पाउडर और समुद्री नमक मिलाकर पेस्ट को चेहरे पर रब करें। फिर चेहरा धोएं। ग्लिसरीन, नींबू और गुलाबजल मिलाकर एक मिश्रण बना लें। इसे रात को सोने से पहले चेहरे और शरीर पर लगाएं।सुबह जब नहाएं, तो पानी हल्का गुनगुना होना चाहिए।

3/5

रात में सोने से पहले स्किन को साफ करने के बाद किसी नरिशिंग नाइट क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।

4/5

त्वचा की खोई हुई नमी लौटाने के लिए रोजाना मॉइश्चराइजर लगाएं।इससे त्वचा सही रहेगी। फटी हुई त्वचा भी मुलायम हो जाएगी।

5/5

नारियल तेल त्वचा के लिए फायदेमंद है। नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होता है। इसे रोज चेहरे और शरीर पर लगाएं।यह स्किन को हील करता है।

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.