बस्ती

बारातियों से जाम खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला, हिरासत में लिए युवक को छुड़ा ले गए

बस्ती में शुक्रवार की रात बारात के चलते जाम लग गया, जिसे हटवाने जब चौकी पुलिस के कांस्टेबल उतरे तो बाराती उनसे नोकझोंक करने लगे। इसी बीच बात बिगड़ गई और बारात में शामिल कुछ लोगों ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी।

बस्तीNov 23, 2024 / 01:43 pm

anoop shukla

बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक के पास बरात की वजह से लगा जाम हटवाते समय पुलिसकर्मी से बरातियों का विवाद हो गया। बरात में शामिल कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी एक बराती को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पीछे से पहुंचे 15- 20 बरातियों ने चौकी पर धावा बोलकर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए हिरासत में लिए युवक को छुड़ा ले गए।
यह भी पढ़ें

अनियंत्रित ट्रैक्टर-रूटावेटर की चपेट में आए बाइक सवार, दो युवकों का एक-एक पैर कटा, हुई मौत

बारातियों से जाम, पुलिस पर हमला

शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे पटेल चौक के पास एक बारात जा रही थी। भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गयाा। जाम हटवाने के लिए पटेल चौकी से आरक्षी ज्वाला सिंह पहुंचे और लोगों को इधर-उधर करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक बरातियों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसका सिर फट गया।कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Basti / बारातियों से जाम खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला, हिरासत में लिए युवक को छुड़ा ले गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.