National Education Policy: पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाए रहे
मौजूदा समय में युवाओं को दिशा देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब युवा अपनी पढ़ाई के साथ ही जीवन को समझ रहे हैं। National Education Policy राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युवाओं को संवेदनशील और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए यह कवायद की जा रही है। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को कयुनिकेशन स्किल, प्रोफेशनल लीडरशिप, मैनेजमेंट, यूनिवर्सल हामन वैल्यू, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाए रहे हैं। यह भी पढ़ें
CG School News: एक शिक्षक शराब के नशे में तो कई नदारद रहे.. बीईओ ने दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
युवाओं को बदलने का हो रहा प्रयास
कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा विवि, प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं को बदलने का प्रयास कर रहे लाइफ स्किल पाठ्यक्रम से भविष्य में समाज में व्यापक बदलाव नजर आएंगे। National Education Policy युवा समाज को बदलते हैं और हम युवाओं को बदलने का प्रयास कर हैं। इस पाठ्यक्रम के तहत ऐसे युवा तैयार किया जा रहे हैं जो वेल राउंडेड हों। कोर्स के तहत अभी युवाओं को कयुनिकेशन के अंतर्गत हिंदी इंग्लिश स्कील, राइटिंग, वैल्यू एडिशन, इंडियन हिस्ट्री, पर्यावरण की समस्या, भारत का विकास कैसे होगा, भारत में संविधान का महत्व बताया जा रहा है।