scriptNational Education Policy: बेहतर इंसान बनने और जिंदगी जीने के तरीके सीख रहे छात्र, करवाई जा रही लाइफ स्किल की पढ़ाई | National Education Policy: Life skills are being taught to students of Bastar | Patrika News
बस्तर

National Education Policy: बेहतर इंसान बनने और जिंदगी जीने के तरीके सीख रहे छात्र, करवाई जा रही लाइफ स्किल की पढ़ाई

National Education Policy: युवाओं को संवेदनशील और समाज के प्रति जिम्मेदारी बनाने की तैयारी की जा रही है। ग्रेजुएशन के छात्रों को लाइफ स्कील की पढ़ाई करवाई जा रही है। ऐसे में छात्र अब बेहतर इंसान बनने और जिंदगी जीने के तरीके सीखेंगे।

बस्तरSep 24, 2024 / 02:52 pm

Laxmi Vishwakarma

National Education Policy
National Education Policy: बस्तर समेत प्रदेश के सभी विवि और कॉलेजों में लाइफ स्कील पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऐसा किया गया है। विवि और कॉलेज अब ग्रेजुएशन के छात्रों को बेहतर इंसान बनना भी बता रहे हैं। युवाओं को जिंदगी जीने के तरीके बताए जा रहे हैं। कोर्स को फोर इयर अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम के रूप में तैयार किया गया है।

National Education Policy: पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाए रहे

मौजूदा समय में युवाओं को दिशा देने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब युवा अपनी पढ़ाई के साथ ही जीवन को समझ रहे हैं। National Education Policy राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युवाओं को संवेदनशील और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए यह कवायद की जा रही है। इस पाठ्यक्रम में छात्रों को कयुनिकेशन स्किल, प्रोफेशनल लीडरशिप, मैनेजमेंट, यूनिवर्सल हामन वैल्यू, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाए रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG School News: एक शिक्षक शराब के नशे में तो कई नदारद रहे.. बीईओ ने दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

युवाओं को बदलने का हो रहा प्रयास

कुलपति शहीद महेंद्र कर्मा विवि, प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवाओं को बदलने का प्रयास कर रहे लाइफ स्किल पाठ्यक्रम से भविष्य में समाज में व्यापक बदलाव नजर आएंगे। National Education Policy युवा समाज को बदलते हैं और हम युवाओं को बदलने का प्रयास कर हैं। इस पाठ्यक्रम के तहत ऐसे युवा तैयार किया जा रहे हैं जो वेल राउंडेड हों।
कोर्स के तहत अभी युवाओं को कयुनिकेशन के अंतर्गत हिंदी इंग्लिश स्कील, राइटिंग, वैल्यू एडिशन, इंडियन हिस्ट्री, पर्यावरण की समस्या, भारत का विकास कैसे होगा, भारत में संविधान का महत्व बताया जा रहा है।

120 घंटे की पढ़ाई में 8 क्रेडिट मिलेंगे

National Education Policy: लाइफ स्कील कोर्स के अंतर्गत कुल 120 घंटों की पढ़ाई करवाई जाएगी और इस पढ़ाई में आठ क्रेडिट मिलेंगे। पढ़ाई के साथ-साथ विषय के विशेषज्ञों द्वारा कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विवि और कॉलेज इसके लिए अलग से विशेषज्ञों को देश-प्रदेश से आमंत्रित कर सकते हैं।

Hindi News / Bastar / National Education Policy: बेहतर इंसान बनने और जिंदगी जीने के तरीके सीख रहे छात्र, करवाई जा रही लाइफ स्किल की पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो