पंचायत समिति कोटखावदा विकास अधिकारी ने आदेशों में बताया है कि अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (जांच) पंचायत राज विभाग जयपुर द्वारा ग्राम पंचायत छान्देल कलां की कार्यवाहक सरपंच कमलेश देवी बैरवा को बिना निर्माण कार्य करवाए भुगतान करने संबंधित प्रकरण की जांच रिपोर्ट में अनियमित भुगतान करने के लिए दोषी पाई जाने पर राज्य सरकार ने सरपंच पद से निलंबित किया है और निलंबन काल में ग्राम पंचायत के किसी कार्य एवं कार्यवाही में भाग नहीं लेगी।
17 दिसम्बर को बहुमत से मिलेगा चार्ज
ग्राम पंचायत छान्देल कलां सरपंच का चार्ज आरक्षित एवं अनारक्षित श्रेणी के निर्वाचित सभी वार्ड पंचों (निलंबित सदस्यों को छोड़कर) में से किसी एक को बहुमत के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आदेशों तक दिया जाएगा। जिसको लेकर 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत छान्देल कलां में पंचायत की विशेष बैठक आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर समय पर उपस्थित होने को लेकर और विशेष मीटिंग की व्यवस्थाओं को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
ऐसे हुए सरपंच व 2 कार्यवाहक सरपंच निलंबित
पंचायत समिति कोटखावदा सहायक विकास अधिकारी चंदालाल मीना ने बताया कि यहां ग्राम पंचायत छान्देल कला में वर्ष 2020 में हुए चुनाव में मुकेश कुमार बलाई आरक्षित एससी वर्ग सरपंच पद पर चुने गए। जो 6 अक्टूबर 2020 से 18 मई 2022 तक रहे। लेकिन ट्रैप होने के कारण सरपंच पद से निलंबित हुए। इसके बाद 25 मई 2022 से 30 जून 2023 तक हजारीलाल बैरवा वार्ड पंच कार्यवाहक सरपंच रहे। लेकिन ग्राम सभा कोरम के अभाव में कारणों से उनका निलंबन हुआ। इसके बाद कार्यवाहक सरपंच के रूप में वार्ड पंच कमलेश देवी बैरवा को 14 अगस्त 2023 को चुना गया। जो 28 नवंबर 2024 तक रहीं। लेकिन निर्माण कार्यों में अनियमितता के चलते उनको निलंबित किया गया। ऐसे में 4 साल में ग्राम पंचायत में अपना कार्यकाल पूर्ण नहीं कर पाए। ऐसे में चौथे सरपंच के रूप में किसी वार्ड पंच को कार्यवाहक सरपंच का कार्यभार 17 दिसंबर 2024 को विशेष मीटिंग के माध्यम से दिया जाएगा।