bell-icon-header
बस्सी

शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पौधे लगाकर मनाया बेटे ध्रुव का पहला जन्मदिन

वीरांगना मंजू बोली.. देश भर से मिला संबल भारत मां के लाल का ‘लाल हुआ एक साल का,

बस्सीDec 10, 2019 / 08:39 pm

Arun sharma

भारत मां के लाल का ‘लाल हुआ एक साल का, शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पौधे लगाकर मनाया बेटे ध्रुव का पहला जन्मदिन

जयपुर राडावास। शहीद रोहिताश लांबा के बेटे ध्रुव का पहला जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया। ध्रुव का जन्मदिन शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पौधे लगाकर मनाया गया। शहीद लांबा का बेटा धु्व पहला जन्मदिन मनाया गया। ध्रुव एक साल का हो गया है। गोविंदपुरा बासडी ग्राम पंचायत में मंगलवार को रोहिताश की वीरांगना मंजू देवी जाट की अध्यक्षता में ध्रुव का जन्मदिन मनाया गया। सभी ने धु्रव के जन्मदिन की खुशियां मनाई। गांव में ही पांच पौधे लगाकर धु्रव का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जाट युवा मंच के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र पलसानिया ने कहा कि देश में शहीदों को देव स्वरूप पूजा जाता है। शहीद देश के हर नागरिक को सुरक्षा देता है। शहीद वीरांगना मंजू देवी जाट ने कहा कि उनकी पति की शहादत के बाद देश भर से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा लोगों ने उन्हें संबल दिया। देशवासी उनके साथ रहे और आशीर्वाद दिया।
देश भूल नहीं सकता पुलवामा अटैक का वो दिन
पुलवामा अटैक का वह दिन कोई भी देशवासी भूला नहीं सकता। उस दिन पुलवामा में आतंकियों के हमले में भारत मां के कई लाल शहीद हो गए थे। इनमें जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा तहसील के गोविन्दपुरा बासड़ी का लाल रोहिताश लांबा भी शहीद हुआ था। रोहिताश की शहादत के दो महीने पहले ही उसके पुत्र का जन्म हुआ था। शहीद के दो माह के बेटे ध्रुव ने जब रोहिताश की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी तो यह दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई थी।

अंत्येष्टि स्थल पर लगाए पौधे
इस दौरान शहीद रोहिताश के अत्येष्टि स्थल पर पूजा अर्चना भी की गई। अत्येष्टि स्थल पर पांच पौधे भी लगाए गए। शहीद के घर पर भी पौधे लगाए गए। सीआरपीएफ के उप निरीक्षक देवव्रत ने भी संबोधित किया। इस दौरान शहीद के पिता बाबूलाल लांबा, माता घींसीदेवी, छोटे भाई जितेंद्र लांबा, मामा पप्पू चौधरी, रोहिताश चौधरी, मुकेश कुमार रुंडला, सुनील मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।

Hindi News / Bassi / शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पौधे लगाकर मनाया बेटे ध्रुव का पहला जन्मदिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.