बस्सी

सरकारी स्कूल के बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लगेंगे फोटो

बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहने वाले बच्चों का सरकारी खर्च पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बस्सीJun 24, 2024 / 07:36 pm

vinod sharma

बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहने वाले बच्चों का सरकारी खर्च पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नित नए जतन किए जा रहे हैं। अब निजी स्कूलों की तर्ज पर ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के फोटो लगाए जाएंगे। ऐसे विद्यार्थी स्कूल के अन्य बालक-बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर रहने वाले बच्चों का सरकारी खर्च पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। दसवीं व बारहवीं बोर्ड में स्कूल टॉपर रहने वाले सरकारी स्कूल के बालक-बालिकाओं के बड़े आकार के रंगीन फोटो स्कूलों में लगाए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूल का परिणाम बेहतर रहने की जानकारी आसपास के गांवों में दी जाएगी। जिससे ग्रामीणों को पता लगे कि सरकारी स्कूलों में भी बेहतर पढ़ाई हो रही है।

गांव में रैलियां
प्रवेशोत्सव के दौरान 15 जुलाई तक प्रत्येक गांव में नामांकन रैली निकाली जाएगी। प्रवेशोत्सव को लेकर स्कूल शिक्षा परिषद ने गाइड लाइन भी जारी की है। उसी में यह तरीके बताए गए हैं। नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बालक-बालिकाओं के नामांकन एवं ठहराव के लिए किए गए कार्य की मॉनिटरिंग सीबीईओ कार्यालय करेगा।

सर्वे भी किया जाएगा
ब्लॉक स्तर पर शहरी क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली के साथ-साथ बस स्टैण्ड, प्रमुख धार्मिक स्थलों, चौराहों, निर्माणाधीन भवन, बेघर, घूमन्तु, मौसमी पलायन एवं कच्ची बस्ती के परिवारों का भी सर्वे किया जाएगा। सर्वे में 3 से 18 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं को चिन्हित एवं सूचीबद्ध किया जाएगा। जबकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्डवार एवं क्षेत्रवार चिन्हित बालक-बालिकाओं को शाला दर्पण पोर्टल पर प्रविष्टि की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों का भी लेंगे सहयोग
नामांकन बढ़ाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, पंच, पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधयों, आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से ग्राम सभा में प्रवेशोत्सव अभियान का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को एजेण्डे के रूप में शामिल किया जाएगा। एसएमसी व एसडीएमसी की बैठकों में सभी सदस्यों एवं अभिभावकों को अपने बच्चों का राजकीय विद्यालयों में नामांकन बनाए रखने एवं अन्य अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए प्रेरित करने पर चर्चा की जाएगी।

तिलक लगाएंगे, सजावट होगी
प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। साथ ही नए बच्चों के प्रवेश लेने पर स्कूलों के दरवाजों पर सजावट की जाएगी, ताकि पहले ही दिन बालक-बालिकाओं को सकारात्मक ऊर्जा मिले। शिक्षक भी अभिभावकों से मिलकर सरकारी स्कूलों में मिल रही सुविधाओं व मिड डे मील सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताकर बालकों का सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

Hindi News / Bassi / सरकारी स्कूल के बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लगेंगे फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.