मंडी में आवक भी घटी
मंडी में बाजार भावों में गिरावट से कृषि उपज मंडी में मूंगफली की आवक भी कम हो गई है। करीब एक डेढ़ सप्ताह पहले जहां मंडी में किसान 20 से 25 हजार बोरी लेकर पहुंच रहे थे। वहीं अब महज 8 से 10 हजार बोरी ही पहुंच रही है। व्यापारियों ने बताया कि भाव गिरने से किसान मंडी में कम पहुंच रहे हैं।वेयर हाउस में पिछले साल का स्टॉक
नवीन मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल मूंगफली का 5800 से 7000 हजार प्रति क्विंटल रहा था। एम-13 भी 8 हजार से 14 हजार तक बिक्री थी, लेकिन इस बार भावों में गिरावट देखी जा रही है। इसके पीछे वेयर हाउसों में पिछले सालों का स्टॉक पड़ा है। इससे आगे डिमांड नहीं है, जिससे भावों में गिरावट है। चौमूं में बने वेयर हाउस की बात की जाए तो तकरीबन 70-80 हजार क्विंटल का स्टॉक पड़ा है।1500 से 2000 टूटे भाव, किसान नाखुश
किसानों ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी बढिया भाव मिलने की उम्मीद में मूंगफली जिंस की बुवाई की थी, लेकिन इस बार भावों ने साथ नहीं दिया। यहां चौमूं परिक्षेत्र में 4 हजार 449 हैक्टेयर में मूंगफली की बुवाई की थी। वहीं झोटवाड़ा कृषि विस्तार की बात की जाए तो 8 हजार 7 हैक्टेयर में बुवाई शामिल है।इनका कहना है
पिछले साल की तुलना एवं समर्थन मूल्य से मंडी में मूंगफली का भाव कम बोला जा रहा है। व्यापारी आगे डिमांड नहीं बता रहे है। आवक भी 50 फीसदी कम हो गई है।
चुन्नीलाल स्वामी, सचिव, कृषि उपज मंडी चौमूं