जयपुर शहर के पास ही बस्सी उपखंड के बांसखोह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नईनाथ धाम पर सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी का लक्खी मेला शनिवार को भरा।
मेले की पूर्व संध्या पर भोले बाबा की मनोहारी फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस दौरान मंदिर परिसर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया।
मेले के दौरान जयपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, लालसोट, टोंक, अलवर, भरतपुर, दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु भोले के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं।
मेले के दौरान जगह-जगह भामाशाहों की ओर से भंडारा, शिकंजी, शरबत, चाय, दोना प्रसादी, फल आदि का वितरण किया जा रहा है। कनक दंडवत एवं पदयात्राओं के माध्यम से भी श्रद्धालु भोले के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की ओर से भी 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौजूद है। वाहनों को मंदिर से 2 किमी पहले गणेश मोड पर ही रोका जा रहा है।
भामाशाहों की ओर से भंडारा, शिकंजी, शरबत, चाय, दोना प्रसादी, फल आदि का वितरण किया जा रहा है।