scriptजयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे चालू होते ही जयपुर-आगरा हाईवे का भार होगा कम, जल्द ही दौड़ेंगे वाहन | Jaipur-Bandikui Expressway 4C of Delhi-Mumbai Express Highway commissioned | Patrika News
बस्सी

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे चालू होते ही जयपुर-आगरा हाईवे का भार होगा कम, जल्द ही दौड़ेंगे वाहन

एनएचएआई के अधिकारियों की माने तो दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे को जयपुर से जोड़ने के लिए जयपुर से बांदीकुई तक का एक्सप्रेस वे 4-सी बनकर तैयार हो गया है। संभवत: जनवरी 2025 तक चालू हो जाएगा।

बस्सीDec 01, 2024 / 05:32 pm

vinod sharma

Jaipur-Bandikui Expressway

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे चालू होते ही जयपुर-आगरा हाईवे का भार होगा कम

दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे का पार्ट जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे 4-सी चालू होते ही जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 35 फीसदी यानि 8 से 9 हजार वाहनों का भार प्रतिदिन कम हो जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों की माने तो दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे को जयपुर से जोड़ने के लिए जयपुर से बांदीकुई तक का एक्सप्रेस वे 4-सी बनकर तैयार हो गया है। संभवत: जनवरी 2025 तक चालू हो जाएगा। इसके बाद जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर वाहन भार कम हो जाएगा। इससे जहां सड़क हादसों में कमी आएगी और हाईवे पर दिनभर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी, वहीं होटल व ढाबा व्यवसाय पर बुरा असर भी पड़ेगा।
दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे का पार्ट जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे 4 सी चालू होते जयपुर से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले वाहन आगरा रोड की बजाय बगराना व हीरावाला इंटरचेंज पर चढ़कर दिल्ली की जाएंगे। ये वाहन जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे 4 सी पर 67 किलोमीटर चल कर दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे पर चढ़ जाएंगे। जबकि वर्तमान में जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को दिल्ली जाने के लिए जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से दौसा के पास दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे के भाण्डारेज इंटरचेंज पर चढ़ना व उतरना पड़ता है।
जयपुर-आगरा हाईवे पर गुजरते हैं 22 से 25 हजार वाहन
जयपुर-आगरा हाईवे पर राजाधोक टोल प्लाजा से प्रतिदिन 22 से 25 हजार वाहन गुजरते हैं। वाहन का भार अधिक होने से मीणा पालड़ी, कानोता में नायला मोड़, बस्सी चक, राजाधोक टोल, बांसखोह एवं दौसा में दिनभर जाम लगता रहता है। वहीं हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं, जिसमें कई जनों की जान चली जाती है। राजाधोक टोल प्रशासन की माने की सामान्य दिनों में 22 से 25 हजार वाहन गुजरते हैं और त्योहारी सीजन में 25-26 हजार वाहन गुजरते हैं। हाईवे पर जाम से जयपुर-आगरा रोड पर चलने वाले वाहन चालक परेशान है।
एनएचएआई के अधिकारियों की माने तो दिल्ली-मुबई एक्सप्रेस हाईवे को जयपुर से जोड़ने के लिए जयपुर से बांदीकुई तक का एक्सप्रेस वे 4-सी बनकर तैयार हो गया है। संभवत: जनवरी 2025 तक चालू हो जाएगा।

आगरा रोड पर व्यवसाय पर पड़ेगा कुप्रभाव
आगरा रोड पर जयपुर से दौसा तक सैंकड़ों होटल-ढाबे संचालित है, जो अच्छा कारोबार कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे का जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे 4 सी चालू होते होटल व ढाबों का व्यवसाय मंदा पड़ जाएगा। इससे हाेटल व ढाबों पर काम करने वाले लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा।
फैक्ट फाइल…
जयपुर-आगरा रोड पर वाहनभार : 22-25 हजार प्रतिदिन
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनने के बाद भार कम होगा : 35 फीसदी
त्योहारी सीजन में आगरा रोड पर गुजरते हैं वाहन : 25-26 हजार

निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे जनवरी 2025 में चालू होने की पूरी उम्मीद है। निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है। इसके बाद जयपुर-आगरा हाईवे का वाहन भार कम हो जाएगा। जयपुर से दिल्ली व दिल्ली से जयपुर आने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल जाएगी।
बलबीर सिंह यादव, पीडी एनएचएआई
35 फीसदी वाहनों का भार कम
अभी तय नहीं है कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे 4 सी कब चालू होगा, लेकिन सुनने में आ रहा है की शीघ्र ही चालू होने वाला है। इसके बाद जयपुर-आगरा रोड पर करीब 35 फीसदी वाहनों का भार कम हो जाएगा। इससे काफी राहत मिलेगी।
वीवी प्रसाद, प्रबंधक राजाधोक टोल प्लाजा

Hindi News / Bassi / जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे चालू होते ही जयपुर-आगरा हाईवे का भार होगा कम, जल्द ही दौड़ेंगे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो