जयपुर-आगरा हाईवे पर राजाधोक टोल प्लाजा से प्रतिदिन 22 से 25 हजार वाहन गुजरते हैं। वाहन का भार अधिक होने से मीणा पालड़ी, कानोता में नायला मोड़, बस्सी चक, राजाधोक टोल, बांसखोह एवं दौसा में दिनभर जाम लगता रहता है। वहीं हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं, जिसमें कई जनों की जान चली जाती है। राजाधोक टोल प्रशासन की माने की सामान्य दिनों में 22 से 25 हजार वाहन गुजरते हैं और त्योहारी सीजन में 25-26 हजार वाहन गुजरते हैं। हाईवे पर जाम से जयपुर-आगरा रोड पर चलने वाले वाहन चालक परेशान है।
आगरा रोड पर जयपुर से दौसा तक सैंकड़ों होटल-ढाबे संचालित है, जो अच्छा कारोबार कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे का जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे 4 सी चालू होते होटल व ढाबों का व्यवसाय मंदा पड़ जाएगा। इससे हाेटल व ढाबों पर काम करने वाले लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा।
जयपुर-आगरा रोड पर वाहनभार : 22-25 हजार प्रतिदिन
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे बनने के बाद भार कम होगा : 35 फीसदी
त्योहारी सीजन में आगरा रोड पर गुजरते हैं वाहन : 25-26 हजार निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे जनवरी 2025 में चालू होने की पूरी उम्मीद है। निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है। इसके बाद जयपुर-आगरा हाईवे का वाहन भार कम हो जाएगा। जयपुर से दिल्ली व दिल्ली से जयपुर आने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल जाएगी।
बलबीर सिंह यादव, पीडी एनएचएआई
अभी तय नहीं है कि जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे 4 सी कब चालू होगा, लेकिन सुनने में आ रहा है की शीघ्र ही चालू होने वाला है। इसके बाद जयपुर-आगरा रोड पर करीब 35 फीसदी वाहनों का भार कम हो जाएगा। इससे काफी राहत मिलेगी।
वीवी प्रसाद, प्रबंधक राजाधोक टोल प्लाजा