bell-icon-header
बस्सी

यात्री कृपया ध्यान दें: बस्सी रेलवे स्टेशन की खिड़की पर जाकर पूछताछ से मिलेगी निजात

बस्सी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया आईपीआईएस सिस्टम

बस्सीNov 02, 2018 / 09:16 pm

vinod sharma

यात्री कृपया ध्यान दीजिए : बस्सी रेलवे स्टेशन की खिड़की पर जाकर पूछताछ से मिलेगी निजात

बस्सी (जयपुर)। यात्री कृपया ध्यान दीजिए! बस्सी रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों के समय, देरी और किस प्लेटफार्म पर आएगी, इसकी जानकारी अब आईपीआईएस से मिल पाएगी। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए आईपीआई सिस्टम लगाया है। ऐसे में अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को ट्रेन संबंधी अपडेट जानकारी मिलेगी। इससे यात्री सावचेत होंगे और साथ ही यहां से वहां भागदौड़ से भी निजात मिलेगी।
जानकारी अनुसार कस्बे का रेलवे स्टेशन अब अपग्रेड हो रहा है। इसी कड़ी में अन्य स्टेशनों की तरह यहां अनाउंसमेंट सुविधा भी हो गई। चार दिन पहले इंट्रीगे्रटेड पैसेंजर इंफोर्मेशन सिस्टम (आईपीआईएस) लगाया है। इस सुविधा के बिना काफी समय से यात्रियों को यहां आकर परेशान होना पड़ रहा था। ट्रेनों के आवागमन की सटीक जानकारी के लिए यात्री कभी झंडी दिखाने वाले कर्मचारियों से पूछते, तो कभी टिकिट काटने वाले के पास जाते। इतना ही नहीं लोग दरवाजे पर आकर स्टेशन मास्टर से ही जानकारी लेने से नहीं चूकते थे। इससे कर्मचारियों का काम करते हुए ध्यान इधर उधर भटकता रहता था। लाउडस्पीकरों से अनाउंमेंट होने से अब कर्मचारियों को इससे निजात मिलने के साथ यात्रियों को भी बार बार पूछना नहीं पड़ेगा।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे स्टेशन पर आईपीआई सिस्टम लगने से यात्री ट्रेनों के आने से पहले ही सावचेत हो सकेंगे। मजदूर और अन्य लोगों को ट्रेनों के आने, कितने समय देरी से चलने, समय पर चल रही है या नहीं, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी सहित अन्य जानकारी आधे घंटे पहले ही मिल सकेगी। स्टेशन पर एक एम्प्लीफायर प्रवेश द्वार पर, दूसरा प्लेटफार्म और तीसरा स्पीकर टिकट खिड़की के ऊपर लगाया है। जानकारों ने बताया कि प्लेटफार्म नम्बर दो और एफओबी पर भी अनाउंसमेंट के लिए एम्प्लीफायर लगेंगे। डिजिटल घड़ी लगाई –
यहां रेलवे स्टेशन पर डिजिटल घंडी भी लगाई है। इससे यात्री अब एक दूसरे से समय नहीं पूछकर इससे जानकारी ले सकेंगे। साथ ही अपनी घडिय़ों और मोबाइलों को रेलवे समय के अनुसार बदल सकेंगे।
टीनशेड विस्तार की दरकार
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर यात्रियों की संख्या के अनुसार टीनशैड़ कम पड़ता है। यहां टीनशेड की लम्बाई बढ़ाई जाए, तो यात्रियों को बारिश, आंधी, सर्दी और गर्मी से निजात मिल सकेगी। अभी यात्री भार को देखते हुए टीनशेड कम पड़ता है।
पत्रिका को दिया साधुवाद
रेलवे ने बस्सी रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार को लेकर राजस्थान पत्रिका के समाचारों को गंभीरता से लेकर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया है। इनमें रेलवे ने एफओबी निर्माण, प्लेटफार्म ऊंचा करने, टीनशेड का बदलने, आईपीआईएस सिस्टम, लाइनों का विद्युतीकरण, प्लेटफार्म पर लाइटें लगाने सहित अन्य कार्य हुए हैं। इनमें से कई कार्य जारी हैं। स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने सुविधाओं में विस्तार को लेकर पत्रिका को साधुवाद दिया है।

Hindi News / Bassi / यात्री कृपया ध्यान दें: बस्सी रेलवे स्टेशन की खिड़की पर जाकर पूछताछ से मिलेगी निजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.