बस्सी

Good News: 243 गांवों के किसानों के लिए आई अच्छी खबर, राजस्थान में यहां शुरू होगा मंडी निर्माण का कार्य

जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र से करीब 20 किमी दूर माथासूला मोड़ पर जल्दी ही कृषि व फल, सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।

बस्सीJul 23, 2024 / 03:08 pm

Akshita Deora

जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र से करीब 20 किमी दूर माथासूला मोड़ पर जल्दी ही कृषि व फल, सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इसको लेकर सोमवार को आंधी तहसील प्रशासन ने मंडी के पदाधिकारीयों की मौजूदगी में भूमि का सीमाज्ञान कर मौका फर्द रिपोर्ट सौंप दी है। गौरतलब है कि पिछली सरकार के समय जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के लोगों को अनाज व फल, सब्जी मंडी की सौगात देने के लिए नवंबर 2022 में आंधी तहसील प्रशासन द्वारा रायसर कस्बे के जमवारामगढ़ रोड पर माथासूला मोड़ के पास स्थित भूमि का प्रस्ताव भिजवाया था। इसके बाद जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने प्रस्तावित भूमि का दौरा कर मंडी के लिए करीब 40 बीघा भूमि आवंटित कर तहसील प्रशासन को नामांकन खोलने के आदेश जारी किए थे।

किसानों की समस्या को पत्रिका ने किया था उजागर

मंडी के लिए भूमि आवंटित होने के डेढ़ वर्ष बाद भी आंधी तहसील प्रशासन द्वारा भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में नामांकन दर्ज नहीं करने पर जमवारामगढ़ विधानसभा के किसानों की समस्या को पत्रिका ने 26 अप्रेल 2024 के अंक में ‘मंडी का अभाव: उपज बेचने 70 किलोमीटर दूर जयपुर दौसा जा रहे किसान’ शीर्षक के माध्यम से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर किसानों की समस्या को उजागर की थी। इसके बाद आंधी तहसील प्रशासन हरकत में आया और मंडी के लिए आवंटित भूमि का राजस्व रिकॉर्ड में नामांकन दर्ज किया।
सोमवार को कृषि मंडी के कनिष्ठ अभियंता विष्णु सिंह मीणा, कनिष्ठ विपणन अधिकारी रमेश ईनानी, सहायक सचिव इंद्र कुमार, गिर्राज प्रसाद मीणा, सर्वेयर सुरेंद्र कुमार शर्मा व फल सब्जी मंडी जयपुर के पर्यवेक्षक घनश्याम वर्मा की मौजूदगी में आंधी तहसील प्रशासन के भू अभिलेख निरीक्षक रायसर पूजा मीणा, पटवारी माथासूला विक्रम बुनकर, पटवारी बहलोड दीनदयाल मीणा, पटवारी रायसर श्योदान सिंह गुर्जर व ग्राम प्रत्याहारी रायसर रामकल्याण खाजोतिया की टीम ने मंडी की भूमि का सीमाज्ञान कर मंडी के पदाधिकारीयों को मौका फर्द रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद मंडी के पदाधिकारी ने सीमेंट के पोल गडकर भूमि को कब्जे में लिया। देवीतला सरपंच रामनारायण मीणा, माथासूला सरपंच मीना लाल मीणा, रायसर सरपंच रामकिशन माली, बहलोड सरपंच सुदामाराम गुर्जर, पूर्व वार्ड पंच सीताराम मीणा, जगदीश गुर्जर सहित कई ग्रामीणों ने पत्रिका का आभार जताया है।

क्षेत्र के किसानों को नहीं जाना पड़ेगा दूर

उपखंड क्षेत्र के माथासूला मोड पर कृषि व फल सब्जी मंडी खुलने से 243 गांवों के हजारों किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए राहत मिलेगी। वहीं क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। लोगों को समय के साथ आर्थिक बचत होगी। क्षेत्र के किसानों को फल सब्जी व अनाज बेचने के लिए जयपुर, दौसा, बस्सी व शाहपुरा नहीं जाना पड़ेगा।
तहसील प्रशासन ने भूमि का सीमाज्ञान कर कब्जा सौंप दिया है। मंडी का जल्दी ही चारदीवारी सहित निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। जिससे यहां के किसानों को उपज बेचने में राहत मिलेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा।
विष्णु सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता, कृषि मंडी जयपुर

Hindi News / Bassi / Good News: 243 गांवों के किसानों के लिए आई अच्छी खबर, राजस्थान में यहां शुरू होगा मंडी निर्माण का कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.