बस्सी

लाड़ली सुरक्षा योजना: जयपुर ग्रामीण के 17 थाना क्षेत्र में लगेंगे 320 सीसीटीवी वायरलैस कैमरे

लाड़ली सुरक्षा योजना: महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत, संबंधित थाने से 24 घण्टे होगी कैमरों की मॉनीटरिंग

बस्सीDec 11, 2024 / 05:27 pm

vinod sharma

रायसर पुलिया के पास कैमरे के लिए पोल लगवाते पुलिसकर्मी

जयपुर ग्रामीण जिले के 17 पुलिस थाना क्षेत्र में लाड़ली सुरक्षा योजना के तहत 320 सीसीटीवी वायरलैस कैमरे लगेंगे। इसको लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग व सम्बंधित थाना पुलिस की सहायता से निजी कम्पनी की ओर से कार्य शुरू किया गया है। प्रथम चरण में थाना क्षेत्रों में चिन्हित जगहों पर पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद एक पोल पर दो से चार कैमरे लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि बजट घोषणा में राज्य सरकार ने सार्वजनिक जगहों, विद्यालय व कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर लाडली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की थी।

बेखौफ होकर आ जा सकेंगी बेटियां
गौरतलब है कि कॉलेज व विद्यालय जाने वाली बेटियों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ व अभद्रता जैसी घटनाएं बढ़ रही है। इससे बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती है। वहीं अभिभावक भी चिंतित व परेशान रहते हैं। इसी बात को लेकर राज्य सरकार ने बेटियाें की सुरक्षा के लिए लाड़ली सुरक्षा योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे में तीसरी आंख की नजर में बेटियां अब ज्यादा महफूज रहेंगी।

अपराध पर लगाम, पुलिस के पार रहेगी कमान
बेटियां की सुरक्षा के लिए स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक जगहाें पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों से अपराध पर लगाम लगेगी। सभी सीसीटीवी वायरलेस कैमरे की कमान सम्बंधित पुलिस थाने के पास होगी। इन कैमरों को अभय कमांड से भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में किसी भी वारदात के बाद अपराधी पुलिस से नहीं बच सकेगा।

यहां इतने लगेंगे कैमरे…
सांभरलेक 8, आंधी 8, रेनवाल 20, जोबनेर 8, रेनवाल मांजी 12, नरैना 30, गोविन्दगढ़ 10, जमवारामगढ़ 10, मनोहरपुर 4, फुलेरा 6, चंदवाजी 35, अमरसर 24, कालाडेरा 10, शाहपुरा 67, सामोद 24, रायसर 32, माधोराजपुरा 12 कैमरे लगेंगे।

इनका कहना है……
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिलाओं के अधिक मूवमेंट वाली जगहाें पर थाना पुलिस की ओर से चिन्हित जगहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे अन्य आपराधिक वारदातों पर भी लगाम लग सकेगी। सम्बंधित थानों में इन कैमरों की 24 घंटे मॉनीटरिंग की जाएगी।
आनंद शर्मा, एसपी, जयपुर ग्रामीण

Hindi News / Bassi / लाड़ली सुरक्षा योजना: जयपुर ग्रामीण के 17 थाना क्षेत्र में लगेंगे 320 सीसीटीवी वायरलैस कैमरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.