bell-icon-header
बाड़मेर

assembly election 2023 : धूप निकलने के साथ बढ़ रहा वोटिंग प्रतिशत

बाड़मेर जिले में सुबह 11 बजे तक 22.11प्रतिशत वोट प ड़े है। वोट को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। धूप खिलने के साथ ही वोट देने का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब कतारें लंबी हो गई है। लोग वोटिंग के लिए उत्साह दिखाते नजर आ रहे है।

बाड़मेरNov 25, 2023 / 12:17 pm

Ratan Singh Dave

assembly election 2023 : धूप निकलने के साथ बढ़ रहा वोटिंग प्रतिशत

– बाड़मेर में सुबह 11 बजे तक 22.11 प्रतिशत पड़े वोट
बाड़मेर पत्रिका.
बाड़मेर जिले में सुबह 11 बजे तक 22.11प्रतिशत वोट प ड़े है। वोट को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। धूप खिलने के साथ ही वोट देने का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अब कतारें लंबी हो गई है। लोग वोटिंग के लिए उत्साह दिखाते नजर आ रहे है।
बाड़मेर में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। सुबह 9 बजे तक 8.90 प्रतिशत वोट पड़ गए थे लेकिन दूसरे दौर में यह प्रतिशत बढ़ रहा है। वोटर्स को यहां कतार में लगकर वोट करना पड़ रहा है। वोट के लिए आए लोग अपना नंबर आने के इंतजार में भी है। मतदान को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

बाड़मेर में सुबह 11 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग
बाड़मेर कुल सात सीट- 22.11 प्रतिशत वोट
बाड़मेर -23.36
शिव – 24.06
चौहटन-20.86
सिवाना -16.5
बायतु- 25.3
गुड़ामालानी 22.03
पचपदरा -23.02

विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2235 मतदान केन्द्रों पर 19,25,574 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 10,26,486 पुरुष, 8,99,081 महिलाएं तथा 7 ट्रांसजेंडर शामिल है। वहीं 18-19 आयु वर्ग के 92,670 के नव मतदाता प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। कुल 2235 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। कुल 68 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र और 1808 ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं। साथ ही 06 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।

Hindi News / Barmer / assembly election 2023 : धूप निकलने के साथ बढ़ रहा वोटिंग प्रतिशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.