scriptबाड़मेर में मिला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा संदिग्ध पक्षी, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी | suspicious bird fitted with an electronic device was found in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में मिला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा संदिग्ध पक्षी, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

बाड़मेर में एक दुर्लभ पक्षी मिला, जिसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई थी। घटना सदर थाना क्षेत्र के मेवानियों की ढाणी की है।

बाड़मेरDec 06, 2024 / 04:52 pm

Suman Saurabh

suspicious bird fitted with an electronic device was found in Barmer

सदिग्ध पक्षी

बाड़मेर। भारत-पाक सीमा से सटे इलाकों में कई बार ड्रोन, पाकिस्तानी मार्का वाले गुब्बारे आदि बरामद हो चुके हैं। शुक्रवार 6 दिसंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक दुर्लभ पक्षी मिला, जिसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई थी। घटना सदर थाना क्षेत्र के मेवानियों की ढाणी की है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पक्षी स्थानीय नहीं है। इसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई मिली। जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो यह कौतूहल का विषय बन गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी है। मौके पर सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस और वन विभाग की टीमें जांच-पड़ताल कर रही हैं।

पक्षी के पैर में एक इलेक्ट्रॉनिक रिंग है

पक्षी के पैर में एक इलेक्ट्रॉनिक रिंग है जो एक अन्य डिवाइस भी जुड़ा हुआ पाया गया है। डिवाइस पर आईडी; 11146 लिखा हुआ है। वन विभाग की टीम इस संदिग्ध पक्षी की प्रजाति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह कहां से आया है। हालांकि एक्सपर्ट यह भी बता रहे हैं कि यह डिवाइस एक जियो टैग हो सकता है। यह प्रवासी पक्षियों के प्रवास का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। पुलिस ने बताया कि यह पक्षी सामान्य रूप से यहां नहीं पाया जाता है। यह दुर्लभ प्रजाति का पक्षी है। गूगल पर सर्च करने पर हाबूर पक्षी शब्द आ रहा है। इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी कहना मुश्किल होगा। यह किस प्रजाति का पक्षी है, यह तो विशेषज्ञ ही बता पाएंगे। फिलहाल विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में मिला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा संदिग्ध पक्षी, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो