scriptनिजी बसों में ओवरलोड सवारी और सामान | Overload rides and luggage in private buses | Patrika News
बाड़मेर

निजी बसों में ओवरलोड सवारी और सामान

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरOct 31, 2018 / 04:38 pm

Mahendra Trivedi

Overload rides and luggage in private buses

Overload rides and luggage in private buses

जान जोखिम में फिर भी विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
निजी बसों में ओवरलोड सवारी और सामान
हर दिन बस की छतों पर लोड होकर पहुंच रहा सामान

बालोतरा. परिवहन विभाग की मेहरबानी के चलते शहर से सैकड़ों निजी बस संचालक छतों पर ओवरलोड सामान भर तेज दौड़ाते हैं। इससे हर समय हादसे की आशंका रहती है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान भी नहीं देते।
बालोतरा व क्षेत्र से अहमदाबाद, सूरत के लिए संचालित बसों के संचालक सवारियों के साथ माल को लोडिंग कर इनका संचालन करते हंै। इसके अलावा इन बसों में सवारियां भी क्षमता से अधिक भरी रहती हैं। सवारी बसों में इनके पीछे की डिक्की में, यात्रियों का सामान रखने का प्रावधान है। वहीं बस की छत्त पर सामान रखना नियमों के विरूद्ध है, लेकिन हरेक बस संचालक नियमों को ताक पर रखकर बसों की छत पर रस्सियों से सामान बांध कर रखा जा रहा है। बस संचालक सवारियों के अलावा सामान किराए के रूप में अलग से रुपए वसूलते हैं।
रहती है हादसे की आशंका
बसों की छत्त पर भारी सामान चढ़ाने-उतारने के दौरान हादसा हो सकता है। इसके अलावा सड़क से गुजरने के दौरान सामान बंधी रस्सी टूटने की भी आशंका रहती है। इसको लेकर सरकार ने यात्री बसों पर माल लोडिंग नहीं करने के आदेश जारी कर रखे हंै, लेकिन इसकी कहीं पालना नहीं हो रही है।
निर्देश देंगे
&दीपावली को लेकर कार्रवाई लगातार की जा रही है। उडऩ दस्तों को और सख्त कार्रवाई के निर्देश देंगे।
– सीपी गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा

Hindi News / Barmer / निजी बसों में ओवरलोड सवारी और सामान

ट्रेंडिंग वीडियो