मोबाइल चोर नहीं बच पाएंगे
थानाधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल व अन्य शिकायत से मिली जानकारी के बाद एक दिन में अभियान के तहत कांस्टेबल दामोदर की टीम ने 24 मोबाइल बरामद किए गए है। अब मोबाइल चोर किसी भी सूरत मेंं नहीं बच पाएंगे। उन्होंने बताया कि बिना बिल कोई पुराना मोबाइल नहीं खरीदें।
चेहरे पर लौट आई खुशी
थाना परिसर में जब्त मोबाइल जब परिवादियों को लौटाए तो उनके चेहरे पर खुशी लौट आई। पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही पुलिस गुम व चोरी हुए मोबाइल को तलाश करने में जुट रही है।