scriptNEET Paper Leak : बाड़मेर से डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बिना कोई सौदा दे रहा था परीक्षा; जानिए वो कैसे | neet paper leak : Dummy candidate who came to give NEET paper 2024 arrested | Patrika News
बाड़मेर

NEET Paper Leak : बाड़मेर से डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बिना कोई सौदा दे रहा था परीक्षा; जानिए वो कैसे

NEET Paper Leak : बाड़मेर पुलिस ने नीट एग्जाम दे रहे एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी जोधपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष का छात्र है।

बाड़मेरMay 06, 2024 / 10:29 pm

Suman Saurabh

neet paper leak : Dummy candidate who came to give NEET paper 2024 arrested

बाड़मेर पुलिस ने नीट एग्जाम दे रहे एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। वह बाड़मेर में थाना कोतवाली अंतर्गत अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट-2024 का एग्जाम दे रहा था। डमी कैंडिडेट होने के बाद अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राधानाचार्य ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने परीक्षा देने पहुंचे डमी छात्र और मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है।

MBBS प्रथम वर्ष का छात्र था डमी कैंडिडेट

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद सामने आया है कि डमी कैंडिडेट MBBS प्रथम वर्ष का छात्र था। वह भागीरथ राम एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में एमबीबीएस प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहा है। वह रविवार को परीक्षा देने के लिए बाड़मेर पहुंचा। परीक्षा शुरू होती इससे पहले वैरिफिकेशन के समय स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता चौधरी को शक हुआ। पूछताछ की तो डमी कैंडिडेट निकला। जिसके बाद फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डमी और रियल कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र डमी अभ्यर्थी के रूप में अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा में शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें

NEET 2024 Paper Leak: लीक हो गया नीट का पेपर! पूर्व CM गहलोत के निशाने पर मोदी सरकार, वायरल हो रहा पोस्ट

फोटो में एडिटिंग की, पहुंचा परीक्षा सेंटर

डमी कैंडिडेट भागीरथ राम विश्नोई पुत्र किशना राम निवासी मेघावा जिला सांचौर और मूल अभ्यर्थी उसके छोटे भाई गोपाला राम को विश्नोई धर्मशाला नेहरू नगर से दस्तयाब किया। भागीरथ राम एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में एमबीबीएस प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देने के लिए उसके आधार कार्ड में एडिटिंग कर भागीरथ राम ने खुद की फोटो लगाई और परीक्षा देने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

Hindi News/ Barmer / NEET Paper Leak : बाड़मेर से डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बिना कोई सौदा दे रहा था परीक्षा; जानिए वो कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो