बाड़मेर में 4 जून को परिणाम आने के बाद 6 जून यानि गुरुवाार को दोपहर में शहर में मेघवाल समाज के आराध्य चंचलप्राग मठ में कांग्रेस के नेता आभार जताने और आशीर्वाद लेने पहुंचे। इसमें सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी सहित कई लोग थे।
यहां पर लोकसभा चुनाव में साथ देने का आभार जताने के साथ ही मेघवाल समाज के लिए सांसद कोष से एक करोड़ रुपए देने का वादा नए सांसद ने किया। इधर, बायतु विधायक हरीश चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में दो करोड़ रुपए के विकास कार्य विधायक कोष से समाज के लिए करने का वादा किया। एक साथ तीन करोड़ की यह घोषणा चर्चा में आ गई है।