दरअसल, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने एक पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारे समाज में शादियों में गोल टेबलों का रिवाज है, दिखावा, शक्ति प्रदर्शन जैसी कई चीजें होती थी। ऐसे में मैं अपने घर से शुरुआत करते हुए अपने भाई की शादी सामान्य तरीके से कर रहा हूं।
विधायक ने घर से की शुरूआता
MLA रविंद्रसिंह भाटी ने एक बड़ी पहल की शुरुआत अपने घर से ही की है। MLA भाटी और उनके परिवार ने आज 11-11 लाख रुपए की नगद राशि दो अलग-अलग हॉस्टल्स में बालिका छात्रावास के लिए भेंट की। वहीं 36 कौम की 51 बेटियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया। भाटी ने कहा कि -हमारे समाज में शादियों में गोल टेबलों का रिवाज है। शादी में भी दिखावे के लिए बहुतायत मात्रा ने खर्च किया जाता है। इन कुरीतियों को कम करने लिए इसकी शुरुआत मैं अपने भाई की शादी सामान्य रूप से करके कर रहा हूं। भाटी ने कहा कि कई बार जब में कहीं जाता था और अपने मन की बात कहता था तो लोग कहते थे…’घर बीती होवे जद ठा पड़े।’ इसलिए मैं यह शुरुआत अपने घर से कर रहा हूं।
इस पहल की चारों तरफ चर्चा
बता दें, MLA रविंद्रसिंह भाटी की इस पहल की चारों तरफ चर्चा भी हो रही है, लोग सराहना भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि उनकी यह अच्छी सोच और अच्छी पहल है। निर्गत भविष्य को मद्देनजर रखते हुए निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा देने वाला कार्य सिद्ध होगा।