ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, लगाया हत्या का आरोप
बाड़मेर पत्रिका. सीमावर्ती बाखासर थाना क्षेत्र के लालपुर भलगांव के ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर गत ८ अगस्त को गंाव में हुई किशोरी झीणी की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि किशोरी की हत्या कर मामला पुलिस ने दबा दिया है, इतना ही नहीं पुलिस ने किशोरी का पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया। मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के कवास में गत दिनों हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मामला दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में पीडि़त केवलचंद पुत्र राणाराम ने उल्लेख कर बताया कि पुत्री गुड्डी की शादी दो वर्ष पूर्व रुपाराम पुत्र मोतीराम निवासी कवास के साथ हुई। उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए लगातार प्रताडि़त कर रहे थे। उसके बाद गत दिनों लावारिस हालत में शव को राजकीय अस्पताल में पटक गए। पीडि़त पक्ष ने नागाण थाने में दर्ज मामले में आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की।