bell-icon-header
बाड़मेर

रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग, रेलवे जीएम को सौंपा ज्ञापन

रेलवे सुधार संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात कर मालाणी एक्सप्रेस सहित बाड़मेर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की

बाड़मेरNov 21, 2021 / 10:58 pm

Dilip dave

रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग, रेलवे जीएम को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. रेलवे सुधार संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात कर मालाणी एक्सप्रेस सहित बाड़मेर में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा को बताया कि बाड़मेर तेल भंडारों के मिलने, रिफाइनरी की स्थापना और अन्य महत्पपूर्ण परियोजनाओं के चलते देश के विभिन्न हिस्सों का बाड़मेर से जुड़ाव बढ़ गया है, ऐसे में इस इलाके में रेलवे सुविधाओं के विस्तार की महत्ती आवश्यकता है।
समिति के अध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा से मुलाकात के दौरान उन्हे अवगत कराया कि बाडमेर वर्तमान समय में विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, जिले में प्रचूर मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थ, लिग्नाइटआदि विभिन्न प्रकार के खनिजों का उत्पादन होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों के लोग बाड़मेर में आकर बस गए हैं। जोशी ने कहा कि जिलावासियों एवं प्रवासियों की सुविधा के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, आन्ध्रप्रदेश की ओर चलने वाली गाडिय़ों का संचालन साप्ताहिक शुरू किया जाए। उन्होंने महाप्रबंधक से बाड़मेर से हावड़ा ट्रेन के नियमित संचालन और मालाणी एक्सप्रेस का संचालन पूर्व की भांति जारी रखने की मांग की।
यशवंतपुरम साप्ताहिक ट्रेन में साधारण और स्लीपर डिब्बे जोडऩे व साप्ताहिक की जगह तीन दिवस संचालित करने की मांग भी की। समिति सचिव मेवाराम सोनी ने रेलवे जीएम से बाड़मेर से अहमदाबाद, मुम्बई यात्रा के लिए एक ट्रेन का संचालन बाड़मेर से करने की मांग करते हुए कहा कि सूर्यनगरी अथवा
बीकानेर से चलने वाली ट्रेन को दो भागों में विभक्त कर आधा हिस्सा बाड़मेर तक चलाया जाए तो रेलवे को अन्य कोई व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्टेशन पर नया प्लेटफॉर्म के निर्माण, स्टेशन पर सुलभ शौचालय सहित विभिन्न ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने की मांग की। उपाध्यक्ष मुकेश वडेरा, सोहनलाल चौधरी, हरीशचन्द्र सोलंकी, रफीक मोहम्मद, जगदीश जाखड़ मौजूद थे।

Hindi News / Barmer / रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग, रेलवे जीएम को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.