बाड़मेर

दलितों के श्मशान स्थल पर लाठियों से वार,11 नाबालिग संरक्षण में लिए, जानिए पूरी खबर

– पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की, दलित संगठनों ने जताया आक्रोश, मानसिकता को बताया दलित विरोधी

बाड़मेरJul 26, 2021 / 09:09 pm

भवानी सिंह

Barmer news

बाड़मेर.
सीमांत गांव गिराब में बारिश नहीं होने को लेकर एक अजीबोगरीब टोटका विवाद बन गया। यहां दलितों के श्मशानघाट में शव स्थल पर लाठियों से वार करने का विडियो वायरल होने के बाद दलित संगठनों ने इस कृत्य को निंदनीय और दलित विरोधी बताते हुए आक्रोश जताया है तो इधर पुलिस की प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया है कि बारिश नहीं होने पर गांव के नाबालिगों ने यह टोटका किया और 11 नाबालिगों को संरक्षण में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जिले के गिराब गांव का एक विडियो सोमवार को वायरल हुआ। इस विडियो में श्मशान के शव स्थल पर नाबालिगों की टोली लाठियों से वार करती नजर आ रही है। इस विडियो के वायरल होते ही दलित संगठनों ने सोशल मीडिया पर ऐतराज व आक्रोश जताना शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते गिराब थाना पुलिस ने तत्काल विडियो के आधार पर मामला दर्ज कर 11 नाबालिगों को संरक्षण में लिया।

दलित संगठन पहुंचे गिराब
विडियो वायरल होने के बाद दलित संगठनों के पदाधिकारी गिराब पहुंचे और इस घटना को शर्मनाक बताते हुए ऐतराज प्रारंभ किया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए। दलितों के श्मशानघाट पर बारिश के लिए इस तरह अभद्र कृत्य करना अपराधिक कृत्य है। यह दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। पुलिस जांच कर कार्यवाही करें। यह घटना एक-दो दिन पहले की बताई जा रही है। दफनाए शवों पर नमक, जूते व मृत पशुओं की हड्यिा भी फेंकने का आरोप है।

पुलिस ने मामला दर्ज किया है
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी व एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। वीडियो के आधार पर कुछ नाबालिग को दस्तयाब किया है। पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बारिश नहीं होने पर ऐसा कृत्य किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। – आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

Hindi News / Barmer / दलितों के श्मशान स्थल पर लाठियों से वार,11 नाबालिग संरक्षण में लिए, जानिए पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.