bell-icon-header
बाड़मेर

Barmer News: तो क्या डिस्कॉम का होने वाला है निजीकरण ! श्रमिक संघ ने खोला मोर्चा, सरकार को दी चेतावनी

Barmer News: जगदीश दाधीच ने कहा कि हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर बिजली कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने नहीं देंगे

बाड़मेरSep 30, 2024 / 10:55 am

Rakesh Mishra

Barmer News: भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ, जोधपुर की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार एवं रविवार को चौहटन रोड स्थित निजी भवन में अध्यक्ष जगदीश दाधीच की अध्यक्षता एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
विभिन्न सत्रों में संपन्न बैठक में धर्मेन्द्र सांखला, प्रदेशाध्यक्ष व सुशील सैन, महामंत्री राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ, जयपुर, जोधपुर डिस्कॉम के प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर व भारतीय मजदूर संघ के व प्रदेश मंत्री मोहनलाल माली विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में जगदीश दाधीच ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली कंपनियों के निजीकरण की तैयारी कर ली और प्रबंधन में इस बात को लेकर सुगबुगाहट आरंभ हो चुकी है। हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर बिजली कंपनियों को निजी हाथों में सौंपने नहीं देंगे।
महामंत्री सतीश राठौड़ ने गत बैठक कार्यवाही विवरण सदन के समक्ष वाचन किया। डिस्कॉम कार्मिकों की समस्याओं पर मंथन करके राज्य सरकार व डिस्कॉम प्रबंधक के नाम से ज्ञापन तैयार किया गया। कार्यसमिति में बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, जालोर, सांचौर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, पाली, सिरोही, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ सहित कुल 15 जिलों से आए श्रमिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यूनियन का बैंक खाता खुलवाएं
बैठक के दूसरे दिन भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश वि़द्युत प्रभारी मुकेश सोलंकी ने संगठनात्मक चर्चा के दौरान पद्धति आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों के बैंक खाते नहीं खुले हैं वे आगामी एक सप्ताह में अपनी यूनियन का बैंक खाता खुलवाकर डिस्कॉम प्रभारी को सूचित करेंगे। कुशलाराम डऊकिया ने आभार व्यक्त करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।
छंगाणी श्रमिक संघ के जिला प्रभारी नियुक्त
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जोधपुर की जिले में चल रही दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति बैठक में कर्मचारी प्रतिनिधि जितेंद्र छंगाणी को बाड़मेर जिले का प्रभारी व खीमकरण खिंची को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

आरएसी जवानों के वाहन में आग, आबादी से दूर ले गया चालक, टला हादसा

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / Barmer News: तो क्या डिस्कॉम का होने वाला है निजीकरण ! श्रमिक संघ ने खोला मोर्चा, सरकार को दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.