बाड़मेर जिला कलक्टर ने स्कूल का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने वहां संचालित रसोई तथा भोजन तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मिड डे मील की गुणवत्ता एवं स्वच्छता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से पूछा कि मिड डे मील कैसा मिल रहा है। कलक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने बच्चों से किताबें पढ़वाते हुए उनके शैक्षणिक स्तर को जाना।