bell-icon-header
बाड़मेर

ओवरब्रिज के नीचे से ट्रेन की पटरियां पार कर रहा 62 साल का बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आया, मौत; पुलिस ने शव हॉस्पीटल भेजा

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरAug 20, 2018 / 10:00 pm

Vijay ram

ओवरब्रिज के नीचे से ट्रेन की पटरियां पार कर रहा 62 साल का बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आया, मौत; पुलिस ने शव हॉस्पीटल भेजा


बाड़मेर.
शहर के जैसलमेर रोड़ स्थित ओवरब्रिज के नीचे से ट्रेन की पटरियां पार कर रहा बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शहर कोतवाल सुरेंद्र प्रजापत के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। आवश्यक कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
 

मृतक की शिनाख्त ठाकराराम पुत्र हुकमाराम (62) जाति जाट निवासी बावड़ी कला चौहटन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वृद्ध चतुर्थ श्रेणी का रिटायर्ड कर्मचारी था और निजी कार्य को लेकर बाड़मेर आया था। ट्रेन की पटरियां पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वृद्ध की मौत हो गई।
 

बाड़मेर में बारिश, निचले इलाको में पानी का भराव
बाड़मेर शहर में एक घंटे बारिश हुई। इससे शहर के निचले
इलाकों में पानी का भराव होने से जलमग्न हो गई। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के साथ ही बिजली गुल हो गई, इससे लोगों घर में काम-काज को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन घंटे में बरसे पानी से शहर में कई जगह हालात बिगड़ गए। जगह-जगह पानी के भराव के साथ ही यातायात अवरुद्ध हो गया।
 

सबसे ज्यादा परेशानी निचले इलाकों में हुई, जहां हाइवे की ऊंचाई बढऩे के साथ ही बस्तियों में पानी घुस गया। इससे लोग दहशत में रहे। 4-4 फीट तक पानी का भराव होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा। गांधीनगर, कृषि मंडी आवासीय क्वाटज़्र, विष्णु कॉलोनी, जाट कॉलोनी, महावीर नगर, बलदेव नगर, सिणधरी चौराहा, गडरा रोड सहित कई बस्तियों में पानी का भराव हो गया।
 

शहीद सकिज़्ल के पास जमा पानी।
चामुडा चौराहा पर भरा पानी।
ड्रेनेज सिस्टम फेल, जलमग्न हुई बस्तियां 7 शहरका ड्रेनेज सिस्टम फेल है,पानी निकासी के इंतजाम नहीं होने से जगह-जगह पानी भरा हुआ है। सड़कों सेलेकर बस्तियां तक जलमग्न रही। शनिवार सुबह हुई बारिश का पानी दिन भर भरारहा। इससे आमजन को परेशानी हुई। शहर से गुजरने वाले हाइवे की ऊंचाईबढ़ाने के बाद पिछले 3-4 साल से गांधीनगर, शास्त्रीनगर, जाट कॉलोनी, कृषि मंडी, महावीर नगर के पानी की समुचित निकासी नहीं हो रही है। इसको लेकरजिला प्रशासन और नगर परिषद ध्यान नहीं दे रहा है।

Hindi News / Barmer / ओवरब्रिज के नीचे से ट्रेन की पटरियां पार कर रहा 62 साल का बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आया, मौत; पुलिस ने शव हॉस्पीटल भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.