बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जाएगा जेल
टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, अनुज और सनी, को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दोनों युवकों को जेल भेजा जा रहा है। सागर का शव रविवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास एक खेत में मिला था।
पूछताछ में दोनों युवकों ने कही चौकाने वाली बात
पुलिस पूछताछ के दौरान अनुज और सनी ने कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। नशे की ओवरडोज़ के कारण सागर की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया। घबराकर दोनों ने सागर को खेत में छोड़ दिया और फरार हो गए।
और सबूत जुटाने में लगी पुलिस की टीम
सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम ने कहा कि पोस्टमार्टम से मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन जहर या नशे की ओवरडोज़ की आशंका है। शव का विसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों अनुज और सनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस अन्य सबूत जुटाने में लगी है।