शाही के कुल्छा गौटिया निवासी मनोज (30) अपनी मां नंदो देवी (55) को बाइक से लेकर आंवला के डकोरा गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। झुमका तिराहे पर बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारकर मां बेटे को कुचल दिया। दोनों की मौके परी मौत हो गई। दोनों शव पहिए में फंस गए, जो कि 500 मीटर दूर तक घसीटते हुए चले गए। ट्रक सड़क किनारे छोड़कर चालक फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
इकलौता बेटा बचा था मनोज, सगे भाई की भी हादसे में हुई थी मौत मृतका नंदो देवी के दो बेटे मनोज और केदार थे। केदार की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसे भी ट्रक ने कुचला था। बेटे का गम परिवार वाले भुला नहीं पाए थे कि मां बेटे के साथ हादसा हो गया।