बरेली

बरेली मंडल में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 31 दरोगाओं के ट्रांसफर, कई एसओ इधर से उधर

जिले में समय सीमा पूरी कर चुके यूपी पुलिस के 31 दरोगाओं के आईजी ने ट्रांसफर कर दिये। इसमें कई एसओ बदल गये हैं। उनके तबादले बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं किये गये हैं।

बरेलीJun 20, 2024 / 10:06 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में समय सीमा पूरी कर चुके यूपी पुलिस के 31 दरोगाओं के आईजी ने ट्रांसफर कर दिये। इसमें कई एसओ बदल गये हैं। उनके तबादले बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं किये गये हैं। पीलीभीत से पांच, शाहजहांपुर 12 व बदायूं में 14 दरोगाओं को बरेली से भेजकर अब इन जिलों की जिम्मेदारी दी गई।
इन लोगों को बरेली से भेजा गया पीलीभीत
■ बिजनौर के उपनिरीक्षक विकास यादव
■ मुजफफरनगर के अंकित कुमार
■ बुलन्दशहर के मो. सलीम
■ हापुड़ के सुधीर कुमार
■ हरदोई के ओमकुमार

इनको बरेली से भेजा गया शाहजहांपुर
■ मुजफफरनगर के अमित कुमार
■ हापुड़ के दुष्यन्त गोस्वामी
■ हापुड़ के अमित कुमार वासवान
■ मेरठ के अशोक कुमार
■ मुजफफरनगर के विकान्त आर्य
■ अमरोहा की सरिता
■ मुजफफरनगर के सतेन्द्र कुमार
■ मेरठ के संजीव कुमार
■ बुलन्दशहर की कु. रजनी
■ गाजियाबाद के परवीन कुमार
■ मुजफफरनगर के नितेश कुमार शर्मा
■ शामली के धर्मेन्द्र कुमार देशवाल
इनको बरेली से भेजा गया बदायूं
■ हापुड़ के दीपक कुमार
■ लखीमपुर खीरी के अजय कुमार
■ बुलन्दशहर के जयचन्द
■ मुजफफरनगर के विनय कुमार
■ बुलन्दशहर के सन्नी चौधरी
■ बिजनौर की कु. सरिता
■ आगरा के राज कुमार सिंह
■ मुजफफरनगर के राहुल सिंह
■ मुजफफरनगर के प्रदीप कुमार
■ बुलन्दशहर के प्रदीप कुमार
■ बुलन्दशहर के नवीन कुमार
■ हरिद्वार के मेवाराम
■ एटा के अजय सिंह
■ बिजनौर के महेश चन्द

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / बरेली मंडल में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 31 दरोगाओं के ट्रांसफर, कई एसओ इधर से उधर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.