टैक्स विभाग को सख्त निर्देश, खत्म हों लोगों की शिकायतें
प्रदर्शन में व्यापारी और आम नागरिक शामिल रहे। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि पार्षद और उनके साथ आए लोगों ने जो मामले सामने रखे हैं। समाधान के लिए टैक्स विभाग को निर्देश दिए गए हैं। सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नगर आयुक्त ने सीटीओ पीके मिश्र को निर्देश दिए हैं कि जल्द की करदाताओं की समस्या को खत्म किया जाना चाहिए।
हंगामे में ये लोग रहे शामिल
राजेश अग्रवाल के साथ ट्रेड यूनियन के संजीव मल्होत्रा, व्यापार मंडल के गौहर अली, संजय आनंद, दिनेश दद्दा, नासिर, पंडित सुशील पाठक, नावेद बेग, महेश यादव, राजेश भाटिया, गुलाम गौस, अरविंद अग्रवाल, अरुण शर्मा, शिवनाथ चौबे, श्याम यादव, अवधेश दुबे, दिलीप कुमार, शाहिद, सत्य प्रकाश पटेल, रिंकू मरवाह, योगेश भटनागर, शब्बीरुल हसन, हरीश पुरी, अतुल पाराशरी, विपिन चंद मिश्रा, इंजीनियर सुधीर गुप्ता, अनुपम कौशिक, मालती श्रीवास्तव, राधेश्याम सतीजा, शमीम बानो, राजीव मोहन, पंकज श्रीवास्तव, महेश पाल मीणा, राजीव अग्रवाल, संजय कंडारी आदि प्रमुख शामिल रहे।