scriptपीसीएस अधिकारी से नाराज़ हुई पत्नी ने घर छोड़ा, रात भर ढूंढती रही इज्जतनगर पुलिस, यहां मिलीं | Patrika News
बरेली

पीसीएस अधिकारी से नाराज़ हुई पत्नी ने घर छोड़ा, रात भर ढूंढती रही इज्जतनगर पुलिस, यहां मिलीं

अलीगढ़ में तैनात एक पीसीएस अधिकारी की पत्नी ससुराल जाने के लिए घर से निकलीं, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचीं। इससे चिंतित अधिकारी ने इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी।

बरेलीDec 14, 2024 / 09:40 pm

Avanish Pandey

बरेली। अलीगढ़ में तैनात एक पीसीएस अधिकारी की पत्नी ससुराल जाने के लिए घर से निकलीं, लेकिन देर रात तक नहीं पहुंचीं। इससे चिंतित अधिकारी ने इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और पूरी रात तलाश में जुटी रही। शनिवार सुबह पता चला कि वह वृंदावन में हैं, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

महिला ने छोड़ा इज्जतनगर में पति का घर, बेटा ले गईं साथ

अलीगढ़ में तैनात पीसीएस अधिकारी का घर इज्जतनगर थाना क्षेत्र में है। शुक्रवार को उनकी पत्नी से फोन पर बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज होकर उनकी पत्नी ससुराल नहीं पहुंचीं।जब पत्नी और बेटे का कहीं पता नहीं चला, तो पीसीएस अधिकारी ने अपनी और पत्नी के परिजनों से संपर्क किया। लेकिन जब यह साफ हो गया कि उनकी पत्नी मायके या ससुराल में नहीं हैं, तो उन्होंने इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की रातभर तलाश

पीसीएस अधिकारी ने पत्नी और बेटे की तस्वीर पुलिस को भेजी। इज्जतनगर पुलिस ने तुरंत रोडवेज, रेलवे स्टेशन और अन्य संभावित जगहों पर तलाश शुरू कर दी। पूरी रात सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह पीसीएस अधिकारी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उनकी पत्नी नाराज होकर वृंदावन चली गई थीं और अब वे उन्हें लेने जा रहे हैं। इस खबर से पुलिस ने राहत महसूस की।

Hindi News / Bareilly / पीसीएस अधिकारी से नाराज़ हुई पत्नी ने घर छोड़ा, रात भर ढूंढती रही इज्जतनगर पुलिस, यहां मिलीं

ट्रेंडिंग वीडियो