bell-icon-header
बरेली

रामपुर गार्डन के पेट्रोल पंप मालिक की थार पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, तमंचा बरामद

बरेली। नवाबगंज से रामपुर गार्डन अपने घर लौट रहे पेट्रोल पंप मालिक की थार कार पर सेटेलाइट के पास फायरिंग करने वाले बदमाश को बारादरी पुलिलस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया।
 

बरेलीFeb 07, 2024 / 08:20 pm

Avanish Pandey

बदमाशों ने सेटेलाइट के पास की थी फायरिंग
31 जनवरी की रात रामपुर गार्डन के रहने वाले वरुण सूरी अपने नवाबगंज स्थित पेट्रोल पंप से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बारादरी थाना क्षेत्र के सतीपुर चौराहे के पास रात 10 बजे के करीब अज्ञात लोगों ने उनकी थार पर फायर कर दिया। वह और उनके मैनेजर बाल बाल बच गए। उन्होंने देर रात बारादरी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना रात दस बजे के करीब की है। वह अपने पेट्रोल पंप के मैनेजर अमित मौर्य के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी थार सतीपुर चौराहे के पास पहुंची वैसे ही किसी अनजान व्यक्ति ने उसे पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से थार की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया की गोली चलाने के बाद आरोपी गाली गलौज करते हुए भाग गए। बारादरी पुलिस ने इस मामले में देर रात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
फाइक एंक्लेव का रहने वाला है हमलावर चांद

जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने बुधवार को आरोपी फाइक एंक्लेव फेस 2 के निवासी चांद अली पुत्र अख्तर अली को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विशाल कुमार, रिंकू कुमार, अनिल कुमार और विपिन कुमार मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / रामपुर गार्डन के पेट्रोल पंप मालिक की थार पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.