36 करोड़ की वसूली, लक्ष्य 129 करोड़
शासन ने चालू वित्त वर्ष के लिए नगर निगम को 129 करोड़ रुपये संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य दिया है, लेकिन अब तक केवल 36 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं। इस पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए सख्ती के निर्देश दिए थे। बुधवार को महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में भी वसूली अभियान को तेज करने पर जोर दिया गया।कुर्की नोटिस के पीछे प्रमुख नाम
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र की अगुवाई में निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में कुर्की नोटिस चस्पा किए। प्रमुख बकायेदारों और उनकी देनदारी इस प्रकार है: खादी ग्रामोद्योग प्रबंधक (राजेंद्रनगर) – ₹1.97 लाख जय जयराम (इंद्रानगर) – ₹4.40 लाख गंगाराम – ₹1.91 लाख मंजीत कौर (राजेंद्रनगर) – ₹2.81 लाख सोमनाथ – ₹1.44 लाख गिरीश कुमार – ₹99,990
ब्रज विलास पैलेस – ₹3.23 लाख जगन्नाथ खट्टर – ₹3.48 लाख कड़ी कार्रवाई की चेतावनी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि बकायेदारों को कुर्की से बचने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि निर्धारित समय में राशि जमा नहीं की गई, तो संपत्तियों को कुर्क कर बकाया वसूला जाएगा।