बच्ची की हालत बिगड़ने पर घर के बाहर छोड़कर भागा आरोपी
इस्लामनगर कस्बे के एक मोहल्ले में चार साल की बच्ची सोमवार को दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। तभी 39 वर्षीय पड़ोसी बच्ची के पास पहुंचा और उसे अगवा कर अपने घर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे मासूम की हालत बिगड़ गई। मासूम के कपड़ों पर भी खून लग गया। मासूम की हालत बिगड़ते देख आरोपी उसे घर के बाहर छोड़कर भाग गया। रोने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले तो मासूम की हालत देख दंग रह गए।
बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जाएगा जेल
जानकारी करने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने बालिका को जिला महिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।