bell-icon-header
बरेली

बदायूं में युवक के साथ तालिबानी सजा, कालिख पोतकर बाइक पर घुमाया, वीडियो वायरल

जिले के दातागंज इलाके में एक बार फिर तालिबानी सजा जैसी घटना सामने आई है। पहले भी इस तरह की घटनाएं जिले के अन्य थानों जैसे उसहैत, अलापुर, और फैजगंज बेहटा में भी घटित हो चुकी हैं। हालांकि कई मामलों में मुकदमे दर्ज हुए, फिर भी लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आते।

बरेलीSep 26, 2024 / 11:50 am

Avanish Pandey

बदायूं। जिले के दातागंज इलाके में एक बार फिर तालिबानी सजा जैसी घटना सामने आई है। पहले भी इस तरह की घटनाएं जिले के अन्य थानों जैसे उसहैत, अलापुर, और फैजगंज बेहटा में भी घटित हो चुकी हैं। हालांकि कई मामलों में मुकदमे दर्ज हुए, फिर भी लोग कानून को अपने हाथ में लेने से बाज नहीं आते। ताजा मामला दातागंज का है, जहां युवक को मारपीट कर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई और फिर उसे बाइक पर घुमाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस कार्रवाई: तीन गिरफ्तार, 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज पीड़ित अरशद के भाई इरशाद ने दातागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया कि अरशद रात 11:30 बजे दुर्गा मंदिर के पास गया था, जहां उसे जमील, लाला बाबू, जुल्फिकार, आफताब, नदीम, अरशद, तस्लीम, मुबीन, मुन्ने का लड़का और एक अन्य आफताब मिलकर अगवा कर ले गए। इसके बाद उसे खंभे से बांधकर पीटा गया, सिर मुंडवाकर उसके चेहरे पर कालिख पोती गई, और फिर बाइक पर बैठाकर पूरे इलाके में घुमाया गया। इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर घटना को वायरल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
छोटे भाई के कारण बना विवाद बताया जा रहा है कि अरशद का छोटा भाई आमिर, इलाके की एक युवती को भगाकर ले गया था और बाद में दोनों ने निकाह कर लिया। इस बात से युवती के परिजन नाराज थे। घटना की रात जब अरशद उन लोगों के सामने आ गया, तो युवती के परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। उसे रातभर पीटने के बाद सुबह बिजली के खंभे से बांधकर फिर से पीटा गया। कुछ लोगों का कहना है कि युवक को एक घर में पकड़ा गया था, जिसके बाद घरवालों ने भी उसकी पिटाई की।

Hindi News / Bareilly / बदायूं में युवक के साथ तालिबानी सजा, कालिख पोतकर बाइक पर घुमाया, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.