bell-icon-header
बरेली

मथुरा, आगरा, भोपाल से लेकर चेन्नई तक आज जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

समर स्पेशल ट्रेन मथुरा, आगरा, भोपाल से लेकर चेन्नई तक आज जाएगी। दक्षिण भारत के लिए बरेली जंक्शन से ट्रेन का संचालन किया जाएगा। फिलहाल, एक फेरे के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी, जो जंक्शन से तमिलनाडु स्थित ताम्बरम स्टेशन तक चलेगी।

बरेलीJun 08, 2024 / 11:05 am

Avanish Pandey

बरेली। समर स्पेशल ट्रेन मथुरा, आगरा, भोपाल से लेकर चेन्नई तक आज जाएगी। दक्षिण भारत के लिए बरेली जंक्शन से ट्रेन का संचालन किया जाएगा। फिलहाल, एक फेरे के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी, जो जंक्शन से तमिलनाडु स्थित ताम्बरम स्टेशन तक चलेगी। इलेक्शन स्पेशल की रेक थी, जो बरेली जंक्शन पर खड़ी थी। जिसे खाली न भेजकर यात्री ट्रेन के तौर पर चलाया जा रहा है।
शनिवार को बरेली जंक्शन से देर रात 22:00 बजे होगी रवाना
जंक्शन अधिकारियों का कहना है, ट्रेन संख्या (04324) शनिवार को बरेली जंक्शन से देर रात 22:00 बजे रवाना होगी। रामगंगा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना जंक्शन, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लूर, गुडूर, चेन्नई एग्मोर होते हुए तीसरे दिन 15:00 बजे ताम्बरम स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन करीब 41 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करेगी।
यह ट्रेन इलेक्शन स्पेशल ड्यूटी में आई थी बरेली
स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया, यह ट्रेन इलेक्शन स्पेशल ड्यूटी में बरेली आई थी, जो एलएचबी रेक है। जिसे वापस भेजा जा रहा है। समर स्पेशल के तौर पर संचालित की जा रही है। यह ट्रेन एक फेरे को आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / मथुरा, आगरा, भोपाल से लेकर चेन्नई तक आज जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.