bell-icon-header
बरेली

एसएसपी बरेली की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर और दरोगा सस्पेंड, जानें मामला

बरेली।बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आंवला के इंस्पेक्टर क्राइम देवेन्द्र सिंह और प्रेम नगर थाने के दरोगा कृपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विवेचना में लापरवाही बरतने और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में की गई है। जनसुनवाई और विवेचना में ऐसे की लापरवाही […]

बरेलीSep 11, 2024 / 10:16 pm

Avanish Pandey

बरेली।बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आंवला के इंस्पेक्टर क्राइम देवेन्द्र सिंह और प्रेम नगर थाने के दरोगा कृपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विवेचना में लापरवाही बरतने और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में की गई है।
जनसुनवाई और विवेचना में ऐसे की लापरवाही

थाना आंवला पर नियुक्त निरीक्षक (अपराध) देवेन्द्र सिंह को एक मामले की विवेचना दिनांक 20.08.2024 को आंवटित की गई थी, लेकिन 21 दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी उन्होंने विवेचना ग्रहण नहीं की और प्रकरण में लापरवाही बरती। 23 अगस्त 2024 को जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्र की जांच थाना प्रेमनगर पर नियुक्त उप-निरीक्षक कृपाल सिंह को आंवटित की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे जांच में विलम्ब हुआ और शिकायतकर्ता को परेशानी हुई।
एसएसपी अनुराग आर्य ने की कार्रवाई

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उप-निरीक्षक कृपाल सिंह और निरीक्षक देवेन्द्र सिंह को अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य करने, कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता और कदाचार का परिचय देने के आरोप में निलंबित किया है। विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी बरेली की बड़ी कार्रवाई, इंस्पेक्टर और दरोगा सस्पेंड, जानें मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.